नई दिल्ली. अजय देगवन (Ajay Devgn) की फिल्म ‘द्रश्यम 2’ ने सफलता के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. ये फिल्म दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही थी. इस फिल्म के बाद फैंस उनकी फिल्म ‘सिंघम’ का अगला पार्ट देखने के लिए कब से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अब एक ताजा खबर के मुताबिक अजय पहले एक सुपरनैचुरल फिल्म लेकर आएंगे उसके बाद ही ‘सिंघम अगेन’ पर काम शुरू होगा. लेकिन उनकी ये फिल्म यकीनन अजय देवगन की बाकी फिल्मों की तरह ही दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहेगी.
फिल्म इंडस्ट्री के दमदार अभिनेता अजय देवगन ने अपनी फिल्म ‘भोला’ में बॉक्स ऑफिस पर अपने अभिनय का जलवा दिखा चुके हैं. इस फिल्म के बाद वह अब अपनी अगली फिल्म को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. अजय देवगन जल्द अपनी फिल्म ‘मैदान’ और ‘वश के रीमेक’ से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार होने वाले हैं. इन दिनों अजय देवगन की फिल्म वश के रीमेक की काफी चर्चा हो रही है. कहा जा रहा है कि ये अजय देवगन की एक और दमदार फिल्म साबित होने वाली है. हाल ही में फिल्म में जाने-माने एक्टर आर माधवन की एंट्री हुई है. आर माधवन के बाद अब इस फिल्म में एक एक्ट्रेस की भी एंट्री हो चुकी है. जल्द फिल्म की शूटिंग भी शुरू होने वाली है.
बिंदू ने जया बच्चन पर कसा तंज, सालों बाद बयां किया दर्द, बोलीं- ‘आज भी नहीं भूली वो बात…’
कौन संभालेगा निर्देशन की कमान?
काफी पहले से खबरें आ रही थी कि अजय की इस फिल्म की शूटिंग अगस्त में शुरू कर दी जाएगी लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अजय पहले ‘वश’ की शूटिंग पर काम करेंग इसके बाद ही करेंगे उसके बाद ही सिंघम अगेल के प्रोजेक्ट को हाथ में लेंगे. क्योंकि यह एक रीमेक फिल्म होगी इसलिए कहा जा रहा है कि सिर्फ 45 दिन में इस फिल्म की शूटिंग कंप्लीट की जा सकती है. अजय देवगन स्टारर इस फिल्म के डायरेक्शन की कमान ‘क्वीन’ और ‘सुपर 30’ जैसी फिल्मों का डायरेक्शन कर चुके डायरेक्टर विकास बहल करने वाले हैं.
आमने सामने होंगे अजय और आर माधवन
‘दृश्यम’ और ‘कैथी’ जैसी फिल्मों का रीमेक बनाकर वाहवाही लूटने वाले अजय देवगन ही इस अपकमिंग फिल्म का प्रोडक्शन करने वाले हैं. अजय देवगन के साथ इस फिल्म में आर माधवन भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं. इस सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहेगा, देखा जाए तो ये पहली बार होगा कि इंडस्ट्री के दो सुपरस्टार अजय देवगन और आर माधवन पहली एक साथ पर्दे पर आमने सामने होंगे. फिल्म की शूटिंग जून में शुरू की जा सकती है.
बता दें कि अजय देवगन और आर माधवन की ये फिल्म इन दिनों चर्चा में बनी हुई है. विकास बहल की इस फिल्म में अजय देवगन और आर माधवन का एक अलग टैलेंट भी देखने को मिल सकता है. बट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया ‘अजय और आर माधवन की सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म में साउथ की जानी-मानी अभिनय ज्योतिका की एंट्री हो चुकी है.
.
Tags: Ajay Devgn, Entertainment news., Entertainment Special
FIRST PUBLISHED : May 18, 2023, 14:18 IST