मुंबई. पर्दे पर हीरोइन्स के लुक पर तो झटके में लोग दिल हार बैठते हैं. पर्दे पर खूबसूरत परी हो या फिर हॉरर फिल्मों की वैम्प हो, दोनों को मेकअप के साथ तैयार किया जाता है. इसके पीछे हाथ होता है मेकअप आर्टिस्ट का जो अपने हाथों के जादू से हीरोइन का हुलिया बदल देते हैं.
हम आपको ऐसे ही एक मेकअप आर्टिस्ट के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने 27 साल से अपने ब्रश का जादू बरकरार रखा है. इतना ही नहीं बॉलीवुड और साउथ की कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाली ये आर्टिस्ट अमेरिका के फेमस शो बेवॉच जैसे सीरीयल में भी हीरोइन के लुक को संवार चुकी हैं.
उर्मिला मातोंडकर की फिल्म से शुरू हुआ करियर
साथ ही बॉलीवुड में ऐश्वर्या राय से लेकर उर्मिला मातोंडकर तक की खूबसूरती में चार चांद लगा चुकी हैं. हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड की मशहूर मेकअप आर्टस्ट ओजस रजिनी की. ओजस रजिनि वास्तव में ट्रांसवूमन नहीं हैं और वो गेय हैं. ओजस रजिनि ने साल 1995 में आमिर खान, उर्मिला मातोंडकर, जैकी श्रॉफ, शैफाली शाह और गुल्शन ग्रोवर स्टारर फिल्म ‘रंगीला’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. इससे पहले ओजस ने अमेरिका में मेकअप की ट्रेनिंग ली थी. साथ ही कई सीरियल्स में काम भी किया था. रजनीकांत की रोबोट फिल्म में भी ओजस रजिनि ने ही उनका मेकअप किया था. इतना ही नहीं शिवाजी फिल्म में भी ओजस रजिनि ने ही मेकअप की जिम्मेदारी संभाली थी.
27 साल के करियर में सुपरस्टार्स का किया मेकअप
ओजस रजिनि ने अपने 27 साल के करियर में हर हीरोइन के साथ काम कर लिया है. ओजस रजिनि हीरोइन्स की जान हैं और अपने जादू से झट से उनका किरदार बदल देती हैं. ओजस बॉलीवुड के डायरेक्टर्स के भी काफी करीब हैं. ओजस रजिनि का जन्म दिल्ली में हुआ था. ओजस के पिता एक चार्टेड अकाउंटेंट थे और ओजस ने भी इसी की पढ़ाई की थी. हालांकि उनका बचपन से ही फिल्मों की तरफ आकर्षण रहा है. ओजस ने अमेरिका जाकर मेकअप का कोर्स किया. इसके बाद यहीं पर काम करने लगीं.
बेवॉच जैसे सुपरहिट शो में किया काम
ओजस ने यहां बेवॉच जैसे सुपरहिट सीरियल में भी काम किया. इसके साथ ही कई फिल्मों में भी हीरो और हीरोइन्स के लुक में चार चांद लगाए. इसके बाद ओजस ने भारत आने का फैसला लिया. 1995 में ओजस ने उर्मिला मातोंडकर का मेकअप किया. इसके बाद ओजस की पॉपुलरिटी धीरे-धीरे बढ़ने लगी. ओजस आज बॉलीवुड में 50 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं. ओजस आज मेकअप की दुनिया में बड़ा नाम हैं और लाखों लोगों को प्रेरित कर रही हैं.
.
FIRST PUBLISHED : May 20, 2023, 14:17 IST