नई दिल्ली. अरुणा ईरानी (Aruna Irani) हिंदी सिनेमा का वो नाम हैं जिन्होंने पर्दे पर हर तरह के किरदार को जीया है. उन्होंने सीधी- सादी हाउस वाइफ के किरदार से लेकर ग्लैमरस डांसर तक का किरदार अदा किया है. एक लीड एक्ट्रेस की सारी खूबी होने के बावजूद ये एक्ट्रेस खुदको बतौर हीरोइन स्थापित नहीं कर पाईं. ज्यादातर फिल्मों में अरुणा ईरानी ने करैक्टर रोल ही किए हैं. आज छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक अरुणा ईरानी अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुकी हैं. इस एक्ट्रेस ने महज 9 साल की उम्र में फिल्मों की दुनिया में कदम रखा था. अरुणा ईरानी को फिल्मों से रूबरू कराने का श्रेय दिलीप कुमार को जाता है. दिलीप कुमार ने ही एक्ट्रेस को पहली बार अपनी फिल्म ‘गंगा जमुना’ में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कास्ट किया था.
हिंदी सिनेमा की जानी मानी एक्ट्रेस अरुणा ईरानी का करियर जितना उतार- चढ़ाव भरा रहा था, उतनी ही मुश्किलों भरी उनकी पर्सनल लाइफ भी रही है. अरुणा का नाम दो बार शादीशुदा एक्टर और डायरेक्टर के साथ जुड़ चुका है. ये एक्ट्रेस और गुजरे जमाने के दिग्गज एक्टर महमूद एक- दूसरे के काफी करीब थे. ये दोनों भले ही काफी अच्छे दोस्त रहे हों, लेकिन बॉलीवुड के गलियारों में दोनों के रिलेशनशिप ने खूब सुर्खियां पकड़ी थीं.
महमूद संग शादी की थी अफवाह-
यहां तक कि बी- टाउन में खबर फैल चुकी थी कि अरुणा और महमूद ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है. इस कपल की शादी की अफवाह इस कदर फैली कि एक्ट्रेस के करियर को इसका खामियाजा उठाना पड़ा. उन्हें दो साल तक किसी भी फिल्म में कास्ट नहीं किया गया. काम न होने की वजह से उन्हें पूरे दो साल खाली बैठना पड़ा था. दरअसल, उन दिनों ज्यादातर निर्माता और निर्देशक शादीशुदा एक्ट्रेसेज को फिल्मों में कास्ट करने से बचते थे.
शादीशुदा डायरेक्टर को बनाया हमसफर-
हालांकि, बाद में एक्ट्रेस ने इस खबर को अफवाह बताया था और फिर धीरे- धीरे उनके करियर की गाड़ी पटरी पर लौटने लगी. महमूद के बाद एक्ट्रेस की जिंदगी में मशहूर डायरेक्टर कुकु कोहली की एंट्री हुई. अरुणा ईरानी और कुकु कोहली ने काफी सालों तक एक- दूसरे को डेट किया था. ये कपल लिव- इन रिलेशनशिप में रहने के बाद 1990 में शादी के बंधन में बंध गया था.
पति की पहली शादी से थीं अनजान-
एक्ट्रेस ने अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि कुकु कोहली को डेट करने के दौरान उन्हें उनकी पहली शादी के बारे में कुछ नहीं पता था. अरुणा ईरानी को शादी के बाद ही डायरेक्टर की पहली पत्नी और उनके बच्चों के बारे में पता चला था. पहली शादी से बच्चे होने की वजह से कुकु कोहली और अरुणा ईरानी के अपने कोई बच्चे नहीं हैं. इस एक्ट्रेस को आज भी मां न बन पाने का दुख सताता है.
.
Tags: Amitabh bachchan
FIRST PUBLISHED : May 18, 2023, 15:53 IST