नई दिल्ली. ‘उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक’ की बंपर सक्सेस के बाद निर्देशक आदित्य धर अपने अगले ड्रीम प्रोजेक्ट की तैयारी में हैं. वो एक ऐसी फिल्म बनाने जा रहे हैं, जो बॉलीवुड ही नहीं साउथ सिनेमा में भी टक्कर देगी. ये फिल्म ‘आदिपुरुष’ और ‘ब्रह्मास्त्र’ को टक्कर देने वाली है. ये वो फिल्म हैं, जिसको रिलीज होने का सपना हर सिनेमा लवर का होगा, क्योंकि ये एक हिस्टोरिकल बेस्ड फिल्म है, जिसकी कहानी पहले पर्दे पर कभी न देखी और न कभी इसके किरदार के बारे में लोगों ने इतना जाना. इस फिल्म के लिए पहले एक बॉलीवुड हीरो का नाम फाइनल हुआ था, लेकिन अब उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया गया और साउथ के उस स्टार की फिल्म में एंट्री हुई है, जिसकी लोग हर अदा के दीवाने हैं.
कहीं ‘आदिपुरुष’ की रिलीज के साथ ‘पुष्पा 2’ की एंट्री तो नहीं हो रही? ऐसा आपके मन में भी आया क्या? अगर हां तो ऐसा बिलकुल नहीं है. आप सोच रहे होगे किए एक फिल्म के लिए ये कितना सस्पेंस क्रीएट कर रहे हैं. तो अब फिल्म से पर्दा उठा ही देते हैं और आपको बताते हैं कि आदित्य धर के वो ड्रीम प्रोजेक्ट कौन सा है और क्यों कोई बॉलीवुड हीरो नहीं बल्कि फिल्म में साउथ एक्टर की धमाकेदार एंट्री हो गई है, जो ‘आदिपुरुष’ के राम यानी प्रभास को टक्कर देते दिखाई देंगे.
दर्शकों को फिल्म का है बेसब्री से इंतजार
आदित्य धर की वो ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्म है ‘द इम्मोर्टल अश्वत्थामा’. जो पिछले 5 सालों से रुकी पड़ी है. आदित्य के इस मेगा बजट प्रोजेक्ट के रिलीज होने का इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं. पहले इस फिल्म में विक्की कौशल को साइन किया गया था, लेकिन कुछ कारणों से बात नहीं बन पाई. इसके बाद जूनियर एनटीआर और यश जैसे बड़े सितारों से संपर्क किया तो दोनों ही सितारों ने ये प्रोजेक्ट रिजेक्ट कर दिया. इसके बाद फिल्म के लिए रणवीर सिंह और शाहरुख खान का नाम भी सामने आया. लेकिन बात यहां भी नहीं बन पाई.
बिग बजट फिल्म अल्लू अर्जुन को आई रास
चार से पांच एक्टर्स की न के बाद जब फिल्म की कहानी सुपरस्टार ‘पुष्पा’ फेम अल्लू अर्जुन को सुनाई गई, तो उन्होंने दमदार स्क्रिप्ट को सुनते ही हां कर दी. वहीं, एक्टर ने भी इस फिल्म के लिए दिलचस्पी जताई है. मेकर्स और अल्लू अर्जुन के बीच में कई चीजों पर बात हो चुकी हैं. इस खबर से अब साउथ से लेकर नॉर्थ तक में खलबली मची हुई है. जाहिर है कि आदित्य धर की ‘द इम्मोर्टल अश्वत्थामा’ एक बिग बजट फिल्म है, जिसको लेकर काफी बज बना हुआ है.
महाभारत से जुड़ी है ‘द इम्मोर्टल अश्वत्थामा’ की कहानी
डायरेक्टर आदित्य धर की फिल्म ‘द इम्मोर्टल अश्वत्थामा’ मेगा बजट की फिल्म हैं. इस फिल्म में अश्वत्थामा को एक सुपरहीरो की तरह दिखाया जाएगा, जिसकी कहानी महाभारत से जुड़ी है और उसके पास ऐसी अद्भुत शक्तियां हैं, जिससे वो कभी भी मर नहीं सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म दो पार्ट्स में रिलीज होगी.
30 करोड़ रुपये का लग चुका है चूना!
इस फिल्म का प्री-प्रोडक्शन करीब 3 साल से चल रहा है, जिसके लिए निर्माता-निर्देशक आदित्य धर और टीम ने करीब 30 करोड़ रुपये पहले ही खर्च दिए. मगर मेकर्स ने आखिरकार फैसला लेते हुए इसे फिलहाल होल्ड पर डाल दिया. बताया जा रहा है कि प्रोड्यूर्स के हाथ पीछे खींच लेने की वजह से फिल्म को होल्ड पर रखा गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो आदित्य धर फिलहाल इसे होल्ड पर रखकर प्रोड्यूर्स की तलाश में हैं .
.
Tags: Actor Prabhas, Aditya Dhar, Allu Arjun
FIRST PUBLISHED : May 17, 2023, 18:00 IST