‘आपके लिए ज्यादा लाइट्स की जरूरत होगी..’ कह जब नवाजुद्दीन सिद्दीकी को सेट से किया बाहर, एक्टर को ऐसे मिला चांस और…

0
8


नई दिल्ली. नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक हैं. अभिनेता ने कई बार साबित किया है कि परिस्थितियां जो भी रही हो लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी और विपरीत परिस्थितियों में अपनी एक अलग पहचान बनाई. भले ही आजकल नवाज अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में लेकिन इसके साथ ही वह अपने काम को लेकर सबसे ज्यादा सजग हैं.

आजकल वह अपनी आने वाली फिल्म ‘जोगिरा सारा रा रा’ के प्रमोशन में बिजी हैं. उनकी ये फिल्म 26 मई को सिनेमाघरों में आ रही है और इसमें नवाज की जोड़ी नेहा शर्मा के साथ बनी है. लेकिन क्या आपको पता है नवाज को अपनी लाइफ में कई बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा है. अगर नहीं जानते हैं चलिए आपको बताते हैं.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक बार न्यूज़ 18 के साथ बात करते हुए अपने संघर्ष के दिनों के बारे में काफी कुछ खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि कैसे उन्हें बार-बार कहा गया था कि वह एक एक्टर नहीं हो सकते. इसलिए अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहिए. बातचीत में नवाज ने कहा कि वह जहां भी गए उन्हें बताया गया कि वह एक एक्टर की तरह नहीं दिखते हैं. मैं बस ऑफिस-ऑफिस घूमता था और इस कदर मुझे 9-10 साल लग गए. ऐसे निर्देशक आए जो यथार्थवादी फिल्में बना रहे थे. हम उनके साथ आए. वो फिल्में यहां कभी नहीं चलती थीं, लेकिन उन्हें (फिल्म) फेस्टिवल्स में सराहना मिलती थी. तभी कमर्शियल फिल्म निर्माताओं ने हमें प्रामाणिक समझा और हमें कास्ट करने का फैसला किया. उन्होंने हमारे साथ फिल्में बनाईं. और बाद में मुझे एक्टर के तौर पर स्वीकारा गया.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी को एक टीवी शो के लिए किया मना
बातचीत में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने एक और घटना को याद किया जब एक टेलीविज़न शो की टीम ने उन्हें कास्ट करने से मना कर दिया था. उन्होंने कहा कि जब वह अपने करियर के शुरुआती दिनों में टीवी की दुनिया में अपनी किस्मत आजमाने गए तो लोगों ने मेरे लुक को लेकर सवाल किया. उनसे कहा गया कि आप का लुक वैसा नहीं है जैसा हमें चाहिए क्योंकि आपके लिए हमें ज्यादा लाइट की जरूरत होगी और समय की भी. अगर हम आपको कास्ट करते हैं, तो इसमें 1.5 दिन लगेंगे, हमें नुकसान होगा. बेहतर है कि आप कुछ और देख लें.

साधु बनना चाहते हैं
हाल ही में पिंकविला के साथ बातचीत में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने साधु बनने की इच्छा के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने यह कोशिश की, वह 15-20 दिनों तक एक धर्मशाला में रहे और दो-तीन बार साधु बनने की कोशिश भी की लेकिन असफल रहे. उन्होंने आगे कहा, “फिर मैं लापरवाह हो गया और किसी ने मुझे थिएटर से मिलवाया. जब मैं बड़ौदा में काम कर रहा था, तब मैंने अपनी थिएटर यात्रा वहीं से शुरू की थी. फिर मैं राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के लिए दिल्ली गया. अगर मैं एक साधु बन गया होता, अगर मैंने थिएटर के क्षेत्र में प्रवेश नहीं किया होता. ”

Tags: Entertainment, Entertainment news., Nawazuddin siddiqui

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]