नई दिल्ली. विक्की कौशल (Vicky Kaushal) बॉलीवुड के सबसे प्रॉमिसिंग यंग एक्टर्स में से एक हैं. इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ को लेकर चर्चा में हैं. वैसे काफी समय बाद विक्की की कोई फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इससे पहले उनकी दो फिल्में ओटीटी पर रिलीज हो चुकी हैं. आज एक्टर अपना बर्थडे भी सेलिब्रेट करने वाले हैं. 3 साल बाद थिएटर्स में लौटने पर विक्की के फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं.
विक्की कौशल ने फिल्म गैंग्स ऑफ वासेयपुर से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद विक्की ने कई ऐसी फिल्में की जिन्होंने ये साबित किया कि उनमें एक्टिंग टैलेंट की कमी नहीं है. अब वह पूरे तीन साल बाद पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. लेकिन सिर्फ एक या दो नहीं, बल्कि चार फिल्मों के साथ दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए तैयार हैं. उनके आने वाले प्रोजेक्ट बहुत सॉलिड नजर आ रहे हैं. विक्की का बचपन चॉल में बीता है. इस बात का खुलासा खुद उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में किया था. विक्की कौशल की रियल लाइफ किसी फिल्म कहानी से कम नहीं है. अपने करियर के शुरूआती दिनों में एक्टर को खुद को साबित करने के लिए काफी रिजेक्शन झेलने पड़े थे. फिर उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर अपनी जिंदगी पूरी तरह बदल दी.
EXCLUSIVE: मेरे लिए धीमन का किरदार निभाना किसी सपने के पूरा होने जैसा है- उदित अरोड़ा
इंजीनियरिंग छोड़ रखा था फिल्मी दुनिया में कदम
अपनी फिल्मों में शानदार अभिनय के जरिए विक्की ने फैंस के दिलों में अलग जगह बनाई है. विक्की कौशल सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और उनकी फैन फॉलोइंग तगड़ी है. उनके पिता श्याम कौशल बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर एक्शन डायरेक्टर्स में गिने जाते हैं. एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी डिटेल्स भी फैंस संग साझा करते रहते हैं. नेशनल अवार्ड जीत चुके विक्की इंजीनियरिंग की ड्रिग्री ले चुके थे. लेकिन बाद में उन्होंने एक्टिंग में ही करियर बनाने का फैसला कर लिया था.
‘गैंग्स ऑफ वासेयपुर’ से किया डेब्यू
विक्की कौशल ने पहला ऑडिशन 10 जुलाई 2012 को दिया था. इसके बाद विक्की ने कई रिजेक्शन झेले हालांकि उनके पिता भी इस इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते हैं लेकिन उन्होंने अपनी पहचान अपने दम पर ही बनाई. विक्की कौशल ने साल 2012 में गैंग्स ऑफ वासेयपुर से अपने करियर की शुरुआत की थी. बॉम्बे वेलवेट, मसान, रमन राघव, राजी, लस्ट स्टोरीज, संजू, मनमर्जियां, उरी द सर्जिकल स्ट्राइक और भूत जैसी फिल्मों में उन्होंने कई दमदार किरदार निभाए हैं.
3 साल बाद थिएटर्स में लौट रहे विक्की
नेशनल अवार्ड जीत चुके यंग बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर लौटने जा रहे हैं. उनकी आखिरी रिलीज करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी ‘भूत: द हॉन्टेड शिप’ थी इसके बाद से विक्की की दो फिल्में ‘सरदार उधम’ और ‘गोविंदा नाम मेरा’ ओटीटी पर रिलीज हुईं. ‘सरदार उधम’ में विक्की ने अपने काम से क्रिटिक्स और जनता से खूब वाहवाही लूटी थी. उनके काम को उनकी करियर बेस्ट परफॉरमेंस भी कहा गया.
बात अगर विक्की कौशल के आने वाले प्रोजेक्ट्स की करें तो, 2023 के बाकी बचे 7 महीनों में उनकी 4 फिल्में रिलीज हो सकती हैं. एक ‘जरा हटके जरा बचके’, जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले ही उनकी इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है. दूसरी करण की फिल्म में ‘लैला मजनूं’ तीसरी ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ में और चौथी ‘सैम बहादुर’ उनकी इन फिल्मों का दर्शकों का बड़ी बेसब्री से इंतजार है.
.
Tags: Entertainment news., Entertainment Special, Katrina kaif, Vicky Kaushal
FIRST PUBLISHED : May 16, 2023, 03:30 IST