इंदौर के इन समाजसेवियों को मिलेगी Lavaste मूवी की 10% कमाई, वजह है दिलचस्प

0
11


अभिलाष मिश्रा/इंदौर: 26 मई को लावास्ते मूवी रिलीज होने वाली है. फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है. लेकिन विशेष बात यह है कि इस मूवी की कमाई का 10 प्रतिशत इंदौर के समाजसेवियों को दिया जाने वाला है. बता दें कि मूवी के ट्रेलर लांच के सिलसिले में लावास्ते मूवी की पूरी टीम इंदौर पहुंची, जहां उन्होंने बताया कि फिल्म की कमाई का 10% इंदौर के समाजसेवियों को दिया जाएगा.

इंदौर के जाने-माने समाजसेवी जयदीप उर्फ जयू जोशी और करीम पठान ने न्यूज़18 को बताया कि 872 लावास्ते मूवी लावारिस लोगों की सेवा और उनके अंतिम संस्कार को लेकर बनी है. मूवी के डायरेक्टर को जब यह बात पता चला कि इंदौर में भी कुछ ऐसे लोग हैं, जो लावारिस लाशों के अंतिम संस्कार और लोगों की सेवा का काम वृहद स्तर पर बरसों से करते चले आ रहे हैं, तो उन्होंने हमें फोन कर बुलाया और बेहद प्यार और सम्मान दिया. इस मूवी के हीरो ने हमें रियल लाइफ हीरो बताया. इससे बड़ी कमाई क्या हो सकती है.

आगे बताया कि मूवी के डायरेक्टर ने हमें मूवी का एक हिस्सा या कहें तो 10 परसेंट सेवा कार्यों के लिए देने की पेशकश की है. जिसे हमने सहर्ष स्वीकार भी कर लिया है. पूरे संबंध में करीम पठान ने बताया कि मूवी के डायरेक्टर ने यह मूवी हमको डेडिकेट की है. इस प्यार और सम्मान से हमारा मनोबल और बढ़ा है. हम अब और वृहद स्तर पर काम कर पाएंगे और हम बेहद उत्साहित हैं.

.

FIRST PUBLISHED : May 21, 2023, 14:17 IST

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]