इस हीरो की फिल्म के लिए 6 बजे खुलते थे थिएटर, इंप्रेस गैंगस्टर ने बदला था नाम, सुपरस्टार पापा के बेटे को पहचाना?

0
10


मुंबईः बॉलीवुड स्टार्स अपने फैंस के बीच अक्सर ही छाए रहते हैं. कभी अपने लुक को लेकर तो कभी किसी और वजह से ये सुर्खियों में रहते हैं. इन एक्टर्स के फैंस इनसे जुड़ी हर जानकारी रखना चाहते हैं. फिर चाहे वो इनके बचपने से जुड़ी हो या फिर जवानी के दिनों से. ऐसे ही एक और बॉलीवुड स्टार की चाइल्डहुड फोटो (Bollywood Actor Childhood Photo) सोशल मीडिया पर छाई हुई है, जिसमें वह बेहद प्यारे अंदाज में पोज दे रहे हैं. फोटो में बच्चे को सिर पर टोपी लगाए कुछ खाते नजर आ रहा है. यही नहीं, बॉलीवुड में ये एक्शन हीरो कहला चुके हैं. फोटो में नजर आ रहे इस स्टार को क्या आप पहचान पा रहे हैं? अगर नहीं तो चलिए आपको इनसे जुड़े कुछ हिंट दे देते हैं.

फोटो में नजर आ रहे बच्चे के पिता कभी बॉलीवुड के सुपरस्टार रह चुके हैं. यानी इनकी रगों में भी फिल्मी दुनिया का जुनून दौड़ता है. अपने पिता की ही तरह ये भी बॉलीवुड में कामयाबी के झंडे गाड़ चुके हैं. यही नहीं, राजनीति जगत में भी ये अब जाना-माना नाम हैं. जी हां, फोटो में नजर आ रहा बच्चा कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के सफल एक्शन हीरो में से एक सनी देओल हैं. ढाई किलो के हाथ वाले सनी देओल इस चाइल्डहुड फोटो में बेहद प्यारे और क्यूट लग रहे हैं.

सनी देओल ने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक शानदार फिल्में दी हैं. गदरः एक प्रेम कथा से तो उन्होंने पूरी इंडस्ट्री में खलबली मचा दी थी. सनी के पिता धमेंद्र भी बॉलीवुड के सुपरस्टार रह चुके हैं और उनकी सौतेली मां हेमा मालिनी भी अपने समय की लेडी सुपरस्टार रही हैं. अपने करियर में उन्होंने धुआंधार शौहरत पाई और अब गदर 2 के साथ दर्शकों के बीच फिर गदर मचाने को तैयार हैं. सनी 90 के दौर के सुपरस्टार रहे हैं और एक्शन हीरो भी.

Sunny Deol, Sunny Deol childhood photo, Sunny Deol vikas dubey, vikas pandit, arjun pandit, Sunny Deol gadar 2, Sunny Deol upcoming movie, Sunny Deol news, Sunny Deol ameesha patel movie, Sunny Deol wife, Sunny Deol son, Sunny Deol father, Sunny Deol mother, Sunny Deol mother prakash kaur, Sunny Deol gadar movie, Sunny Deol arjun pandit

सनी देओल की चाइल्डहुड फोटो खूब पसंद की जा रही है. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @bollywooddirect)

सनी ने अपने करियर में गदर एक प्रेम कथा, बॉर्डर, डर, दामिनी, घायल, घातक, और जिद्दी जैसी फिल्मों में काम किया है. सनी ने इंडस्ट्री में बेताब फिल्म से अपने करियर की शुरूआत की थी और आज भी इंडस्ट्री के बड़े नामों में से एक हैं. एक्टिंग के अलावा सनी देओल ने अपने भाई बॉबी देओल और धर्मेंद्र के साथ मिलकर ‘अपने’ जैसी सुपरहिट फिल्म भी बनाई. गदरः एक प्रेम कथा के साथ सनी की पॉपुलैरिटी इतनी बढ़ गई कि जब भी सनी देओल की फिल्में रिलीज होती थीं पंजाब में सुबह 6 बजे से ही सिनेमाघर खुल जाते थे. यही नहीं, 1999 में आई अर्जुन पंडित का किरदार गैंगस्टर विकास दुबे को इतना पसंद आया कि उसने अपना नाम बदलकर विकास पंडित कर लिया था.

Tags: Bollywood, Entertainment, Sunny deol

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]