एक्टर के पास नहीं सांस लेने की फुरसत, 1 नहीं 9 वेब सीरीज-फिल्में हैं तैयार, किरदारों में फूंक देते हैं जान

0
8


नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) जब जब पर्दे पर नजर आते हैं, धमाल मचा देते हैं. उनके किरदार ही ऐसे होते हैं जो लोगों को थिएटर में सीट से बांधे रखने का काम करते हैं. फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में उन्होंने जो काम किया, वो शायद लोग कभी भूल पाए. इसके अलावा हम ‘मिर्जापुर’ में भी एक कभी ना मिटने वाली छाप छोड़ी थी. अब साल 2023 में भी वह धमाल मचाने को तैयार हैं 1 या 2 नहीं पूरे 9 वेब सीरीज-फिल्मों में नजर आने वाले हैं.

बीते कुछ समय से मिर्जापुर फेम पंकज त्रिपाठी किसी फिल्म में नजर नहीं आ रहे थे. अब जल्द ही वह बैक-टू-बैक कई प्रोजेक्ट में नजर आने वाले हैं. मिर्जापुर के कालीन भैया यानी पंकज त्रिपाठी अपने किरदारों के जरिए लोगों को हंसाना बखूबी जानते हैं. फैंस को भी उनके हर प्रोजेक्ट का बहुत ही बेसब्री के साथ इंतजार रहता है. अब इस साल उनकी सात रिलीज की उम्मीद की जा रही है जिनमें गुलकंद टेल्स, मिर्जापुर 3, ओह माय गॉड 2, फुकरे 3, मर्डर मुबारक, फादर और मेट्रो इन दिनों शामिल है. उन्होंने बहुप्रतीक्षित अटल और स्त्री 2 की भी शूटिंग शुरू कर दी है.

गांव में प्रचलित मान्यताओं पर बनी 5 फिल्में, रहस्य रोमांस का संगम, बॉक्स ऑफिस पर छाप डाले 1000 करोड़

लंबे समय से कहां गायब थे कालीन भैया
बीते कुछ समय से पकंज त्रिपाठी किसी फिल्म या वेब सीरीज में नजर नहीं आ रहे थे. फैंस भी ये जानने के लिए एक्साइटेड थे कि आखिर उनके चहीते एक्टर कहां गायब है हाल ही में दिए अपने एक इंटरवयू में पंकज त्रिपाठी बताया, ‘ऐसा कुछ नहीं है कि मैं नजर से ओझल हो चुका हूं. फिल्म बनाने की एक प्रक्रिया होती है जिसमें समय लगता है. मेरे प्रोजेक्टस मिर्जापुर 3, ओह माय गॉड 2, फादर और फुकरे 3 पहले से ही पोस्ट-प्रोडक्शन में हैं और मैंने अटल और स्त्री 2 की शूटिंग पर भी काम करना शुरू कर दिया है. इसके अलाव कुछ निजी काम में भी थोड़ा बिजी रहा. अपने गांव में कुछ विकास कार्य देख रहा था.’

इन प्रोजेक्ट के जरिए मचाएंगे धमाल
अमेजॉन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज ‘मिर्जापुर 3’ में पंकज अपने कालीन भैया के किरदार को तीसरी बार पर्दे पर पेश करेंगे. उनकी फिल्म ‘फादर’ में पार्वती थिरुवोथु और संजना सांघी भी अहम भूमिका में हैं. इसके अलावा उनकी फिल्म अटल पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर आधारित है.

Tags: Entertainment news., Pankaj Tripathi

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]