01

फिल्म इंडस्ट्री में जब कोई सितारा आता है, तो रात-दिन उसकी आंखों में जल्द बड़ा और सुपरस्टार बनने की चाहत होती है. तमात लोग रोज इसी चाहत में मायानगरी मुंबई पहुंचते हैं और रोज स्ट्रगल कर काम पाते हैं और कहा भी जाता है कि कहते हैं कठोर परिश्रम और सच्ची लगन से जीवन में किसी भी मनचाहे मुकाम को हासिल किया जा सकता है. लेकिन कभी-कभी इंसान करियर में चंद कदम बढ़ाकर कुछ ऐसी गलती कर बैठता है, जिसके बाद उसे उस गलती का सारी जिंदगी पछतावा होता है. एक ऐसी ही गलती उभरते सितारे ने की. एक से एक बढ़िया फिल्मों में काम किया, लेकिन फिर ऐसी गलती कर डाली, जिसकी वजह से आज भी वो सितारा ग्लैमर इंडस्ट्री से दूर गुमनामी की जिंदगी जी रहा है.
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]