ऐश्वर्या संग रोमांटिक सीन करने से पहले रणबीर कपूर का छूटा था पसीना, कांपने लगे थे हाथ, फिर एक्ट्रेस ने की मदद

0
7


नई दिल्ली.  रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) अपने करियर के शुरुआती दिनों से ही अपनी चॉकलेटी बॉय इमेज के लिए मशहूर हैं. आलिया भट्ट से लेकर श्रद्धा कपूर तक एक्टर की केमिस्ट्री हर किसी के साथ पसंद की गई है. अक्सर रोमांटिक किरदारों में नजर आने वाले रणबीर कपूर के बारे में अगर कोई कहे कि ये एक्टर रोमांटिक सीन करने से हिचकिचाते हैं तो शायद आपको यकीन न हो. लेकिन 2016 में आई फिल्म ‘ए दिल है मुश्किल’ के सेट पर कुछ ऐसा ही हुआ था. 

 ‘ए दिल है मुश्किल’ में रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा, फवाद खान, और ऐश्वर्या राय मुख्य भूमिका में नजर आए थे. इस फिल्म में रणबीर कपूर ने एक नहीं बल्कि दो एक्ट्रेसेज के साथ रोमांस किया था.  ‘ए दिल है मुश्किल’ में रणबीर- अनुष्का से ज्यादा रणबीर और ऐश्वर्या की केमिस्ट्री ने ऑडियंस का दिल जीता था. लेकिन ‘पूर्व मिस वर्ल्ड’ संग रोमांटिक सीन शूट करने में रणबीर कपूर का बुरा हाल हो गया था. 

रणबीर ने खुद अपने एक पुराने इंटरव्यू में इस फिल्म से जुड़े अपने अनुभव साझा करते हुए इस बात का जिक्र किया था कि ऐश्वर्या संग ऑनस्क्रीन रोमांस करने में उन्हें काफी शर्म आ रही थी. एक्टर ने कहा था कि एक सीन  में उन्हें ऐश के गालों पर हाथ रखना था, लेकिन वह इतना शर्मा रहे थे कि ये आसान सा सीन शूट करने में भी उन्हें काफी समय लगा था. 

Aishwarya rai- ranbir kapoor films, aishwarya rai age, aishwarya rai movies, aishwarya rai young, aishwarya rai daughter, aishwarya rai daughter age, aishwarya rai husband, aishwarya rai kids, aishwarya rai family, aishwarya rai parents, aishwarya rai mother, aishwarya rai father, aishwarya rai bachchan, aishwarya rai bachchan husband, ranbir kapoor age, ranbir kapoor new movies, ranbir kapoor height, ranbir kapoor new films, ranbir kapoor upcoming films, ranbir kapoor films 2023, ranbir kapoor wife, ranbir kapoor daughter, ranbir kapoor daughter name, ranbir kapoor girlfriends

ऐश्वर्या ने दिया सुझाव-
एक्टर ने आगे बताया था कि उस सीन को शूट करने के दौरान उनके हाथ कांपने लगे थे. उनकी ये हालत देखते हुए फिर ऐश ने ही उनकी मदद की थी. एक्टर के मुताबिक बच्चन बहू ने उन्हें समझाया था कि वह सिर्फ फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं और बतौर एक एक्टर उन्हें अपना काम अच्छे से करना चाहिए.

सुपरहिट रही थी केमिस्ट्री –
ऐश्वर्या राय की सलाह मानते हुए रणबीर कपूर ने शानदार शॉट दिया था. ये फिल्म देखते हुए तो कोई कह भी नहीं सकता कि रणबीर ऐश संग रोमांस करने से हिचकिचा रहे थे. ‘ए दिल है मुश्किल’ में रणबीर- ऐश्वर्या पर कई रोमांटिक सीन फिल्माए गए थे.

Tags: Aishwarya rai, Aishwarya rai bachchan, Bollywood actors, Ranbir kapoor

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]