करीना कपूर से शादी से पहले, सैफ अली खान ने उठाया था बड़ा कदम, अमृता सिंह ने भी हंसकर दिया साथ

0
5


02

वहीं, साल 2000 से सैफ की किस्मत ने उनका भरपूर साथ दिया और उनकी झोली में रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा ‘दिल चाहता है (2001)’, ‘कल हो ना हो (2003)’, ‘हम तुम (2004)’, ‘परिणीता (2005)’, ‘सलाम नमस्ते (2005)’ और ‘तारा रम पम (2007)’ जैसी सुपरहिट फिल्में गिरीं. खैर, अब अगर उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बात करें तो ये हम सब जानते हैं कि उन्होंने साल 1991 में एक्ट्रेस अमृता सिंह से शादी रचाई थी और साल 2004 में दोनों की राहें अलग हो गई थीं.

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]