कहां गुम हो गईं ‘खिलाड़ी’ फिल्म की एक्ट्रेस, फराह-साजिद से है खास रिश्ता, ‘काका’ पर लगाए थे संगीन आरोप

0
8


नई दिल्ली. साल 1957 में एक फिल्म आई थी ‘तुमसा नहीं देखा’ इस फिल्म ने दर्शकों के दिलों पर एक अलग छाप छोड़ दी थी. इस फिल्म में एक्ट्रेस अमीता मुख्य भूमिका निभाते नजर आई थीं. इस एक्ट्रेस ने अपनी मासूमियत और अदाकारी से सबका दिल जीत लिया था. उसके बाद ये एक्ट्रेस ‘गूंज उठी शहनाई’, ‘छोटे नवाब’, ‘पिया मिलन की आस’ जैसी फिल्मों में  नजर आईं, लेकिन ये एक्ट्रेस इंडस्ट्री में खुद को बतौर लीड एक्ट्रेस स्थापित नहीं कर पाईं. कुछ ऐसा ही हाल अमीता की बेटी सबीहा का भी हुआ था. सबीहा ने छोटी उम्र से ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. वह भी अपनी मां की तरह या फिर यूं कहें की मां से बेहतर पहचान बनाना चाहती थीं. 

सबीहा ने साल 1986 में रिलीज हुई फिल्म ‘अनोखा रिश्ता’ में बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना के साथ काम किया था. सबको लगा था कि राजेश खन्ना के साथ स्क्रीन शेयर करना सबीहा के लिए काफी फायदेमंद रहेगा, लेकिन हकीकत इसके बिल्कुल विपरीत रही. दरअसल, इस फिल्म में काम करने के बाद सबीहा और उनकी मां ने सामने आकर राजेश खन्ना पर कई संगीन आरोप लगाए थे. सबीहा ने काका पर फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके साथ अनुचित व्यवहार करने का आरोप लगाया था.

एक्ट्रेस के इस आरोप ने इंडस्ट्री में सनसनी मचा दी थी, लेकिन उस वक्त तक राजेश खन्ना का रुतबा इतना बड़ा था कि इंडस्ट्री में उनके आगे केवल गिने-चुने लोगों की ही चलती थी. राजेश खन्ना पर इतना बड़ा आरोप लगाना सबीहा को काफी भारी पड़ा. इस एक्ट्रेस के करियर को इसका खामियाजा उठाना पड़ा. कहा जाता है कि कोई भी उन दिनों राजेश खन्ना के खिलाफ जाने की हिम्मत नहीं करता था जिस वजह से एक्ट्रेस को कई फिल्मों से निकाल दिया गया था.

काम मिलना हुआ बंद-
अगर उन्हें बॉलीवुड में फिल्में मिलती भी थीं तो उन्हें छोटे- मोटे साइड रोल में ही कास्ट किया जाता था और धीरे- धीरे वो भी बंद हो गया. उस दौरान सबीहा अक्षय कुमार की फिल्म ‘खिलाड़ी’ और ‘बाप नंबरी बेटा दस नंबरी’ जैसे फिल्मों में सपोर्टिंग रोल में नजर आईं. उसके बाद एक्ट्रेस को अपना गुजारा करने के लिए बी- ग्रेड फिल्मों का सहारा लेना पड़ा था.

भाई- बहन की तरह नहीं हुईं सफल-
अगर सबीहा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो ये एक्ट्रेस साजिद खान और कोरियोग्राफर-डायरेक्टर और प्रोड्यूसर फराह खान की सौतेली बहन हैं. सबीहा की मां अमीता फराह खान के पिता कमरान खान की दूसरी पत्नी थीं, लेकिन वह हमेशा ही पहचान की मोहताज रहीं.

सालों से हैं गायब-
फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखने के बावजूद वह अपने भाई-बहन की तरह फिल्मों में सफलता हासिल नहीं कर पाईं और चंद बी- ग्रेड फिल्मों में काम करने के बाद उन्होंने इंडस्ट्री से हमेशा के लिए दूरी बना ली. आज ये एक्ट्रेस कहां और किस हाल में हैं ये कोई नहीं जानता है.

Tags: Farah khan, Sajid Khan

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]