नई दिल्ली. करीब 31 साल पहले आई सलमान खान (Salman Khan) और अमृता सिंह (Amrita Singh) की पहली और आखिरी फिल्म ‘सूर्यवंशी’ (Suryavanshi) बॉलीवुड की यादगार हॉरर फिल्मों में एक है. इस फिल्म में पहली बार सलमान खान को दाड़ी और डबल रोल में देखा गया था. जबकि अमृता सिंह को निगेटिव रोल में. इस फिल्म में अगर किसी से सबसे ज्यादा वाहवाही लूटी थी वो थी खूबसूरत एक्ट्रेस शीबा (Sheeba) जिन्होंने इस फिल्म में सलमान की वाइफ का किरदार निभाया था. बता दें कि शीबा लंबे वक्त से फिल्मीं पर्दे से गायब हैं.
53 साल की हो चुकीं शीबा पंजाबी फैमिली से ताल्लुक रखती हैं. उनका जन्म 7 अगस्त 1970 को भोपाल में हुआ था. एक्ट्रेस के पहले शीबा फेमस मॉडल हुआ करती थीं. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1990 में आई तमिल फिल्म ‘अथिस्या पिरावी’ से किया था. जबकि उनकी पहली हिंदी फिल्म ‘ये आग कब बुझेगी’ है. हालांकि शीबा को असली पहचान फिल्म ‘प्यार का साया’ से मिली थी. इस फिल्म में राहुल रॉय के साथ ऑपोजिट देखी गई थीं.
शीबा की फिल्में
इसके अलावा शीबा ‘रावन राज’, ‘कालिया’, ‘मिस 420’, ‘मेरी प्रतिज्ञा’, ‘ज्वालामुखी’ ‘मिस्टर बॉन्ड’,’तीसरा कौन’, ‘प्यार का साया’, ‘हम हैं कमाल के’ और ‘सूर्यवंशी’ जैसी फिल्में की. शीबा ‘सूर्यवंशी’ फिल्म में सलमान खान संग रोमांस कर दर्शकों के दिलों पर छा गई थी. इस फिल्म में वह सलमान संग उनकी केमिस्ट्री लाजवाब लगी थी. आखिरी बार वह साल 2015 में आई फिल्म ‘हम बाजा बजा देंगे’ में नजर आईं थीं.

शीबा और सलमान खान
शीबा के टीवी शोज
शीबा ने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन वो फिल्म इंडस्ट्री में अपना सफल नाम स्थापित नहीं कर पाईं. फिल्मी करियर में भले ही शीबा सक्सेसफुल न हो सकीं, लेकिन खूबसूरती और एक्टिंग के दम पर उन्होंने खूब नाम रौशन किया. भले ही वह सुपरस्टार एक्ट्रेस नहीं रही लेकिन जब 90 की दशक की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में उनका नाम शुमार है. बता दें कि फिल्मों के अलावा शीबा ने ‘करिश्मा: द मिरेकल ऑफ डेस्टिनी’, ‘सौभाग्यलक्ष्मी’ और ‘हासिल’ जैसे सीरियल्स में भी काम कर चुकी हैं.
.
Tags: Salman khan, Sheeba
FIRST PUBLISHED : May 19, 2023, 05:30 IST