कान्स फेस्टिवल में इन 5 फिल्मों ने लूट ली महफिल, एक भी हिंदी मूवी नहीं बना पाई जगह! तीसरी फिल्म की कहानी हिला देगी दिमाग

0
18


मुंबई. फिल्मी दुनिया की एक बड़ा फेस्टिवल इन दिनों फ्रांस के कांस शहर में चल रहा है. 16 मई से शुरू हुआ ये कान्स फेस्टिवल 27 मई तक जारी रहेगा. इस फेस्टिवल में पूरी दुनिया से सितारे हिस्सा लेने पहुंचे हैं. बॉलीवुड सितारों ने भी इस फेस्टिवल में शिरकत की है.

बॉलीवुड की सारा अली खान से लेकर सपना चौधरी तक का खूब बोलबाला रहा. लेकिन इन सब शोर शराबे के बीच उन फिल्मों का नाम दब गया जिनकी वजह से ये फेस्टिवल आयोजित हुआ है. हम आपको बताते हैं कान्स में खूब सराही गई 5 फिल्में जिन्होंने महफिल लूट ली.

1-एनाटॉमी ऑफ अ फॉल (Anatomy Of A Fall): फ्रेंच डायरेक्टर जस्टिन ट्रायट (Justine Triet) की फिल्म एनाटॉमी ऑफ अ फॉल इस फेस्टिवल में खूब सराही गई है. फिल्म की कहानी एक ऐसी औरत की है जो अपने पति की हत्या के राज खोलने की जिद पकड़ लेती है. इसके बाद पहाड़ों में सुराग के पीछे कई दिन रात एक करने में जुट जाती है. इस फिल्म को डायरेक्टर जस्टिन ने ही लिखा है. ये फिल्म खूब सराही गई है.

2-बेनेल एंड अडामा (Banel & Adama): फ्रेंच फिल्ममेकर रमाटा ताउलाए शाय (Ramata-Toulaye Sy) की फिल्म बेनेल एंड अडामा भी कान्स फेस्टिवल में खूब सुर्खियां बटोर रही है. इस फिल्म की कहानी एक लवस्टोरी है. एक यंग कपल है जो प्यार के उत्साही दौर से गुजर रहा है. दोनों के घर वाले इनके रिश्ते के खिलाफ चले जाते हैं. दोनों को दूर रखने के लिए षणयंत्रों का जाल बुना जाता है. लेकिन इस कपल के प्यार को पर्दे पर देख लोग भावुक हो जाते हैं. इस फिल्म को भी कान्स में खूब सराहा गया है.

3-ला चिमारा (La Chimera): इटली के फिल्म मेकर और डायरेक्टर ‘एलिस रोरवाचर’ (Alice Rohrwacher) की फिल्म ला चिमारा भी कान्स में खूब चर्चा में है. इस फिल्म की कहानी एक इतिहासकार की है. जो अपने प्रोजेक्ट के लिए काफी समर्पित रहता है. इसी दौरान उसके सामने दुनिया का दूसरा सिरा घूम जाता है और वो तस्करी के बाजार में फंस जाता है. इसके बाद फिल्म का हीरो लगातार जद्दोजहद में जुटा रहता है. इस फिल्म की कहानी ने भी लोगों के दिमाग घुमा दिए थे.

4-क्लब जीरो(Club Zero): ऑस्ट्रेलियन डायरेक्टर जेसिका हॉन्सर (Jessica Hausner) की फिल्म क्लब जीरो ने भी काफी लोगों का ध्यान खींचा है. फिल्म को काफी लोगों ने पसंद किया है और इसकी काफी चर्चा हो रही है. फिल्म को कई प्रोड्यूसर्स ने मिलकर बनाया है. इस फिल्म में डायरेक्टर जेसिका की भी जमकर तारीफ हो रही है.

5-मई-दिसंबर (May December): डायरेक्टर टॉम हायन्स की ये फिल्म भी कान्स में चर्चा का विषय बनी हुई है. इस फिल्म की कहानी भी काफी दिलचस्प है. फिल्म में एक नया शादी-शुदा जोड़ा होता है जिनके बीच रोमांस चरम पर पहुंच जाता है. इसी बीच एक अतीत के किरदार की एंट्री होती है और दोनों के पुराने कारनामों से पर्दा हट जाता है. जिंदगी पल में कितनी बदल सकती है ये इस फिल्म में मार्मिक अंदाज से पेश किया गया है.

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]