मुंबईः कभी अपने अभिनय तो कभी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहने वाली आलिया भट्ट हमेशा सुर्खियों में छाई रहती हैं. एक्ट्रेस ने अपनी एक्टिंग के दम पर देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी अपनी पहचान बनाई है. आलिया (Alia Bhatt Gucci) ने इस महीने की शुरुआत में न्यूयॉर्क में आयोजित हुए मेट गाला (Met Gala) में डेब्यू किया और अपने लुक से फैंस को इंप्रेस भी किया. आलिया को हाल ही में एक बड़े इटेलियन लग्जरी फैशन हाउस ने अपना पहला भारतीय ब्रांड एंबेसडर चुन है. अब एक्ट्रेस हाल ही में सियोल में आयोजित हुए ग्योंकबोकंग पैलेस में Gucci के क्रूज 2024 शो में शिरकत करती नजर आईं. यहां एक्ट्रेस ने एक ऐसा बैग कैरी किया था, जिसके लिए सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है.
आलिया ने इस इवेंट में एक कटआउट डिटेल की ब्लैक Gucci शॉर्ट ड्रेस पहनी थी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने अपने लुक को भी Gucci की हील्स के साथ कम्प्लीट किया था. लेकिन, एक्ट्रेस की ड्रेस से ज्यादा उनके बैग ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा. दरअसल, इवेंट में पहुंचीं आलिया भट्ट ने इवेंट के दौरान एक ट्रांसपैरेंट हैंडबैग कैरी किया था और ये हैंडबैग पूरी तरह से खाली था. फैशन इवेंट में खाली बैग लेकर जाने को लेकर अभिनेत्री जमकर ट्रोल हो रही हैं.
यूजर्स ने अभिनेत्री की तस्वीरों पर कमेंट करते हुए खाली बैग लेकर जाने को लेकर सवाल किए हैं. कई ने एक्ट्रेस को इसके लिए बुरी तरह से ट्रोल भी किया. अपने फैशन से अक्सर फैंस को चौंकाने वाली आलिया भट्ट ने इस बार अपने खाली बैग से फैंस को नाराज कर दिया है. लेकिन, क्या आप आलिया के इस खाली ट्रांगपैरेंट बैग की कीमत जानते हैं. इवेंट में पहुंचीं आलिया भट्ट ने जो बैग कैरी किया था, उसकी कीमत 2 लाख 43 हजार भारती रुपये है.

आलिया भट्ट ने खाली बैग लिए अपनी तस्वीरें भी पोस्ट की हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @aliaabhatt)
Gucci का ये ट्रांसपैरेंट हैंडबैग कई फैशनिस्टा के बीच पसंदीदा बैग में से एक है. अब तक कई बड़ी अभिनेत्रियां इस बैग को कैरी किए दिखाई दे चुकी हैं. अभिनेत्री के गूची बैग के अलावा उनके सैंडल की बात करें तो उन्होंने जो सैंडल पहनी थी, उसकी कीमत भी कम नहीं है. Gucci Interlocking G Studs Sandals की कीमत 1.06 लाख के आस-पास है. अपने लुक को एक्ट्रेस ने डायमंड ईयरिंग और चंकी सिल्वर रिंग के साथ कम्प्लीट किया था.
.
Tags: Alia Bhatt, Bollywood, Entertainment
FIRST PUBLISHED : May 18, 2023, 09:02 IST