गुस्से से जब भरे बैठे थे अमिताभ बच्चन, 3 शब्द सुन जया बच्चन पर गए थे भड़क, बाद में क्यों हुआ पछतावा

0
7


नई दिल्ली. 3 जून साल 1973 को अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने एक-दूसरे का दामन थाम शादी की. कुछ दिनों के बाद दोनों की शादी को 50 साल पूरे होने जा रहे हैं. जया ने जब बिग बी से शादी की तब वह 25 साल की थीं. दोनों आज बॉलीवुड के आयकॉनिक कपल माना जाता है. कहते हैं रिश्ता कोई भी हो, लेकिन नोक झोक और लड़ाई-झगड़े होते रहते हैं, क्योंकि कहते हैं ये प्यार को और बढ़ता है. लोग ये अच्छे से जानते हैं कि जया कितनी तुनक मिजाजी हैं और इसके उलट अमिताभ उतने ही शांत और मजाकिया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सदी के महानायक अमिताभ एक बार सरेआम जया पर भड़क बैठे थे.

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और जया बच्चन (Jaya Bachchan) के प्यार के किस्से और शादी के बारे में लोग जानते हैं, लेकिन दोनों के आपसी मनमुटाव की खबरें कभी घर से बाहर नहीं आईं, लेकिन दोनों की लड़ाई जब सुर्खियों में छा गई जब बिग बी ने मीडिया के सामने जया पर नाराजगी जाहिर कर डाली और इसका कारण फिर रेखा ही थीं. माजरा क्या था आपको खुलकर बताते हैं.

अमिताभ का 50वां जन्मदिन औऱ जया पर गुस्सा
अमिताभ और रेखा के बीच के क्या रिश्ता रहा. इस मामले पर कभी बिग बी ने बात नहीं की, लेकिन रेखा ने हमेशा से अपने रिश्ते को कबूल किया. शादी से पहले उन्होंने रेखा के साथ अपने चैप्टर को बंद कर दिया, लेकिन उस रिश्ते पर सवाल कभी बंद नहीं हुए. मामला अमिताभ के 50वें जन्मदिन का है. अमिताभ ने जया के साथ कई मीडिया चैनलों के पत्रकारों को इंटरव्यू दिया था.

रेखा से जुड़े सवालों को सुन आगबबूला हुए अमिताभ!
पत्रकार करण थापर ने अपनी किताब ‘डेविल्स एडवोकेट: द अनटोल्ड स्टोरी’ में इस किस्से को जिक्र किया है. उन्होंने बताया कि मीडिया से बात करते हुए उन्होंने रेखा और अन्य सभी तीखे सवालों का बेहद सादगी से जवाब दिया. लेकिन गुस्सा अंदर ही अंदर भरा बैठा था. इंटरव्यू खत्म को जाने के बाद पत्रकारों को उन्होंने लंच भी कराया.

डाइनिंग रूम में सरेआम हुई जया और अमिताभ की तू-तू-मैं-मैं
डाइनिंग रूम में जैसे ही पहुंचे तो अमिताभ, जया पर भड़क गए. दरअसल, लंच के दौरान जया ने उनसे चावल खाने के लिए पूछ लिया. इस पर वो भड़क गए और बोले- आप ये नहीं जानती कि मैं चावल नहीं खाता हूं, तो आप मुझसे क्यों पूछ रही हैं.

आपको मेरी बात क्यों समझ नहीं आ रही?
अमिताभ को गुस्से में देख जया ने आराम से कहा, ‘मैं इसलिए आपसे पूछ रही हूं, क्योंकि अभी तक रोटी नहीं आई हैं.’ ये सुन बिग बी फिर भड़क गए और फिर चिल्ला पड़े और भड़कते हुए बोले- ‘मैं चावल नहीं खाना चाहता और आप इस बात को अच्छे से जानती हैं, भले अभी रोटी नहीं आईं, लेकिन आप मुझे चावल नहीं दीजिए. आपको मेरी बात क्यों समझ नहीं आ रही. आप वो क्यों नहीं समझ रहीं, जो मैं आपसे कहना चाह रहा हूं.’ हालांकि, बाद में गुस्सा शांत होने पर उन्हें जया को डांटने का पछतावा भी हुआ.

Tags: Amitabh bachchan, Entertainment Special, Jaya bachchan, Rekha

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]