जब छोड़कर चली गई थीं डिंपल, फिर भी प्यार करते रहे काका, सालों बाद छलका दर्द तो बोले थे- ‘तलाक नहीं दिया है…’

0
23


05

राजेश खन्ना और डिंपल बेशक अलग रहते थे, पर वे हमेशा किसी इवेंट या फंक्शन में साथ नजर आते थे. सही मायनो में, काका का प्यार डिंपल थीं. राजेश खन्ना ने एक बार कहा था, ‘क्या आप जानते हैं? मैं अभी भी अपनी पत्नी डिंपल से प्यार करता हूं.’ डिंपल के दिल में भी काका के लिए खास जगह है. उन्होंने कभी कहा था, ‘वे मेरे बच्चों के पिता हैं. मेरी जिंदगी का अभिन्न हिस्सा हैं. वे हमेशा महत्वपूर्ण रहेंगे.’ डिंपल आखिरी वक्त में उनके साथ थीं. राजेश खन्ना ने 18 जुलाई 2012 को अपने बंगले आशीर्वाद में अंतिम सांस ली थी. डिंपल ने एक बार कहा था, ‘आपको लगता है कि वे चले गए? नहीं, वे हमेशा हमारे साथ रहेंगे.’ (फोटो साभार: [email protected]_bollywoodstars)

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]