जब फिल्मों से हटा दिए गए ये 7 बड़े एक्टर, ना नाम काम आया ना सरनेम, अजीबो-गरीब कारण बताकर किए गए OUT

0
8


Big Actors Replaced In Movies: कई बार ऐसा होता है कि मेकर्स फिल्म किसी और ही एक्टर को ध्यान में रखते हुए शुरू करते हैं और बाद में कुछ ऐसा हो जाता है कि रातोंरात फिल्म की कास्ट बदल दी जाती है. इन दिनों डॉन 3 (Don 3) को लेकर भी ऐसी ही चर्चा हो रही है. अब हम आपको कुछ ऐसे स्टार्स के बारे में बताते हैं, जिन्हें किसी फिल्म से अचानक बाहर करके, उनकी जगह किसी और को ले लिया गया.

01

मुंबई: भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसी फिल्म हैं जो पर्दे में आने के बाद सुपरहिट हुई और एक्टर्स की एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई. लेकिन क्या आप जानते हैं ऐसी ही सुपहिट फिल्मों में बहुत ही ऐसी फिल्म हैं जिनमें काम करने वाले एक्टर्स न तो प्रोड्यूसर की पसंद थी और न ही डायरेक्टर की. इन एक्टर्स को किसी कारण से मेन एक्टर्स के रिप्लेसमेंट में लाया गया था. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ ऐक्टर्स के बारे में जिसमें मेन एक्टर्स को अचानक ही हटाना पड़ा.

02

श्रद्धा कपूर-साइना: बैटमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल पर बनी फिल्म साइना में श्रद्धा कपूर के फर्स्ट लुक ने लोगों को जकमर इंप्रेस किया था, लेकिन बाद में श्रद्धा कपूर को परिणीति चोपड़ा से रिप्लेस कर दिया गया था. बाद में निर्देशन अमोल गुप्ते ने बाद में बताया था कि डेंगू की वजह से श्रद्धा कमजो हो गईं थी जिसकी वजह से रोल को बदला गया.

03

राधिका आप्टे- विक्की डोनर: एक्ट्रेस यामी गौतम ने आयुष्मान खुराना की पहली फिल्म विक्नी डोनर से भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. फिल्म में यामी ने आशिमा का रोल प्ले किया था. बाद में एक्ट्रेस राधिका आप्टे ने खुलासा किया था कि आशिमा के किरदार के लिए पहले उनका नाम लिया जा रहा था लेकिन अधिक वजन की वजह से उन्हें यह मौका नहीं मिला.

04

अर्जुन कपूर- कबीर सिंह: ब्लॉकबास्टर फिल्म कबीर सिंह में शाहिद कपूर नजर आए थे लेकिन क्या आप जानते हैं कि शाहिद कपूर से पहले फिल्म के लिए अर्जुन कपूर का नाम सेलेक्ट किया गया था. अगर ऐसा होता तो यह फिल्म अर्जुन के लिए गेम चेंजर बन सकती थी.

05

गोविंदा- जग्गा जासूस: बता दें कि फिल्म जग्गा जासूस के सेट में रणबीर कपूर और गोविंदा का एक साथ फोटो सामने आई थी, जिससे लोग दोनों को एक साथ देखने की उम्मीद कर रहे थे लेकिन बाद में फिल्म से गोविंदा का पूरा सीन ही काट दिया गया. बाद में रणबीर ने माना कि ऐसी गलती फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़े बिना शूटिंग शुरू करने की वजह से हुई.

06

सैफ अली खान- रेस 3: आपने रेस 1 और रेस 2 मूवी तो जरूर देखी होगी. इसमें आपने सैफअली खान को रणवीर के करिदार में देखा होगा. हालांकि रेस 3 फिल्म से सैफ अली खान को सलमान खान से रिप्लेस कर दिया गया था. बाद में सैफ ने बताया था कि रेस 3 के लिए मुझे भी एक पार्ट ऑफर किया गया था लेकिन पर्सनल रीजन की वजह से मैं इसे नहीं कर सका था.

07

तापसी पन्नू- पति, पत्नी और वो: कॉमेडी फिल्म पति पत्नी और वो में भूमि पेडनेकर को लीड रोल मिला था. भूमि के साथ फिल्म में कार्तिक आर्यन थे. फिल्म में कार्तिक की पत्नी का रोल भूमि पेडनेकर से पहले तापसी पन्नू को ऑफर किया गया लेकिन बाद में यह भूमि पेडनेकर को दे दिया गया

08

पंकज त्रिपाठी- लक्ष्य: ऋतिक रोशन की फिल्म लक्ष्य में मिर्जापुर के स्टार कलाकार पंकज त्रिपाठी ने भी रोल प्ले किया था. हालांकि उनका रोल इस फिल्म में काफी छोटा था. पंकज ने इस बात का खुलासा किया था कि जब मैं दिल्ली में था तब मैंने ऋतिक रोशन की फिल्म लक्ष्य के लिए शूटिंग की थी लेकिन दुर्भाग्य से मेरा सीन कट गया था. यानी पंकज को इस फिल्म में रिप्लेस नहीं किया गया. उनका सीन ही काट दिया गया.

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]