नई दिल्ली. अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में रहते हैं. अर्जुन को बॉलीवुड में आए हुए धीरे-धीरे एक दशक हो चुका है. उन्होंने परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) संग अपनी पहली हिट फिल्म इशकजादे (Ishaqzaade) दे कर दर्शकों पर छा गए थे. इसके बाद उन्होंने कई सारी फिल्में की लेकिन वह अभी भी बॉलीवुड में अपनी एक अलग इमेज बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. आपको बता दें कि अर्जुन कपूर अपनी प्रोफेशनल लाइफ से लेकर अपनी पर्सनल लाइफ तक काफी कुछ झेला है. उनका बचपन काफी तनाव में गुजरा था जब उनके पिता बोनी कपूर (Boney Kapoor) ने अपनी पहली वाइफ मोना सूरी (Mona Suri) को छोड़ बॉलीवुड की सुपरस्टार एक्ट्रेस श्रीदेवी (Sridevi) संग दूसरी शादी उन्हें घर लेकर आए.
बता दें, बोनी कपूर ने साल 1983 में मोना सूरी से शादी की थी और 1996 में तलाक दे दिया था, उन्हें इस शादी से बेटा अर्जुन कपूर और बेटी अंशुला कपूर हैं. फिर बोनी कपूर ने साल 1996 में श्रीदेवी से दूसरी शादी की थी. इस शादी से दो बेटियां जान्हवी कपूर और खुशी कपूर हैं. बता दें कि श्रीदेवी अब हमारे बीच में नहीं है उनकी साल 2018 में मौत हो गई थी. वहीं मोना सूरी ने भी साल 2012 में इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गई थीं.
दुख, आघात और उथल-पुथल से गुजरे थे
एक बार पिता बोनी की दूसरी शादी और सौतेली मां श्रीदेवी संग अपनी बॉन्डिग को लेकर अर्जुन ने काफी कुछ कहा था. उन्होंने बॉलीवुड बबल से बात करते हुए कहा था कि जब उनके पति की दूसरी शादी हुई तो उनके स्कूल के फ्रेंड उन्हें ताने मारते थे. वह काफी तनाव में रहते थे.
रिपोर्ट के अनुसार, अर्जुन कपूर ने बाताया कि वो अपने पिता की दूसरी शादी के बाद अपने जीवन में व्यक्तिगत दुख, आघात और उथल-पुथल से गुजरे थे. वह जब बड़े हो रहा थे तब उन्हें अपने माता-पिता के सेपरेशन से गुजरना पड़ा. उस समय पर उनके लिए यह बहुत कठिन था क्योंकि उनके पिता हाई प्रोफाइल के व्यक्ति थे और उन्होंने जिस महिला के साथ रहने का फैसला किया वह भारत की सबसे बड़ी सुपरस्टार थीं.

(PIC: Arjun Kapoor/Instagram)
दोस्तों ने मारे तानें..
बातचीत में अर्जुन ने कहा था , ‘स्कूल में आपके सबसे अच्छे दोस्तों द्वारा यह पूछा जाना कि नई मां होने पर कैसा महूसस होता है? या ये कहना कि तेरी तो नई मां आई है. यह आसान नहीं है. इससे आप चीजों के बारे में अधिक संवेदनशील हो जाते हैं. यह वास्तविकता है. मैं इससे लड़ा हूं. आपको बता दें कि अर्जुन के इस खुलासे के बाद उनके पिता बोनी ने भी एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके दोनों बच्चे अंशुला और अर्जुन कपूर को उन पर काफी नाज है क्योंकि उन्होंने कभी श्रीदेवी को उस नजर से देखा ही नहीं, जिस नजर से दुनिया उन्हें दिखाना चाहती थी. श्रीदेवी के निधन के बाद जिस तरीके से अर्जुन ने एक बड़े भाई की तरह खुशी और जाह्नवी को सम्हाला वह सभी के लिए काफी हैरान करने वाली बात थी जबकि हमारे लिए बेहद सामान्य सी बात थी क्योंकि फैमिली में ऐसी कोई बात नहीं थी जैसा को लोग बोलते थे.
.
Tags: Arjun kapoor, Sridevi
FIRST PUBLISHED : May 16, 2023, 05:30 IST