जेल से निकलीं एक्ट्रेस, तो खुशी से रो पड़ी मां, चेहरे पर दिखे गहरे निशान! मुंबई पुलिस ने खोली चौंकाने वाली सच्चाई

0
10


मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस क्रिसन परेरा को सरजाह पुलिस ने 3 हफ्तों बाद जेल से रिहा कर दिया है. क्रिसन परेरा को सरजाह एयरपोर्ट पर पुलिस ने गिरफ्तार किया था. क्रिसन के हाथ में एक ट्रॉफी थी जिसमें ड्रग्स पाए गए थे. ड्रग स्पॉट होते ही क्रिसन को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.

हालांकि जब पूरे मामले की जंच हुई तो क्रिसन मामले में बेगुनाह निकलीं और उन्हें पुलिस ने रिहा कर दिया है. क्रिसन के बाहर आते ही अपनी मां से बात की. क्रिसन की मां बेटी खुली धूप में देखकर खुशी से रो पड़ीं. क्रिसन के रिहा होते ही उनके घर में खुशी का माहौल था. क्रिसन के भाई ने केविन परेरा ने इसका एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है.

मुंबई पुलिस ने खोली चौंकाने वाली सच्चाई
क्रिसन बॉलीवुड फिल्मों में छोटे रोल कर चुकी हैं. सड़क-2 और बाटला हाउस में काम कर चुकी 27 साल की क्रिसन लगातार ऑडिशन देती रहती हैं. इसी दौरान क्रिसन को किसी ने दुबई में सीरीज में कास्ट होने का हवाला दिया और यूएई भेज दिया. 1 अप्रैल को क्रिसन यहां पहुंच गईं. यहां कुछ बदमाश लोगों ने क्रिसन का फायदा उठाया और उन्हें एक सामान दिया जो उन्हें किसी तीसरे तक पहुंचाना था. क्रिसन ने भी इस सामान को रख लिया और अपने साथ ले गईं. क्रिसन जैसे ही सरजाह एयरपोर्ट पर पहुंची तो पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

जांच में मुंबई पुलिस ने पकड़े 2 आरोपी
जब क्रिसन को सरजाह पुलिस ने गिरफ्तार किया तो उन्होंने पूरे मामले की सच्चाई बताई और अपनी बेगुनाही की पैरवी की. पुलिस ने क्रिसन से पूछताछ की और सारे फैक्ट जमा किए. इसके बाद मुंबई पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. इधर मुंबई पुलिस मामले में सक्रिय हुई और 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों ने क्रिसन को फंसाया था. मामले की जांच होने के बाद क्रिसन को रिहा कर दिया है. क्रिसन के रिहा होने पर उनके घर खुशी का माहौल है. क्रिसन के रिहा होते ही उन्होंने अपनी मां से बात की. क्रिसन को खुले आसमान में देखकर उनकी मां भी भावुक हो गईं और रोने लगीं. क्रिसन के भाई कैविन ने इसका एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]