दीपिका पादुकोण से शाहरुख खान तक, बुढ़ापे में कैसे दिखेंगे ये 15 कलाकार, इस टेक्नोलॉजी को जान चौंक जाएंगे आप

0
8


Bollywood Celebs AI Old Age Look: इन दिनों सोशल मीडिया पर कई खिलाड़ियों, बड़े-बड़े बिजनेसमैन की तस्वीर फ्यूचरस्टिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इसके बाद बॉलीवुड सेलेब्स की ऐसी ही तस्वीरें भी सामने आई हैं. हमारे पसंदीदा सेलेब्स भविष्य में कैसे दिखेंगे, उनकी झलक आप वर्तमान में देख सकते हैं.

01

बॉलीवुड सेलेब्स को बुढ़ापे वाले लुक इंस्टाग्राम यूजर sahixd ने बनाया है. उन्होंने इसे बनाने के लिए एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस तकनी की मदद ली है. यहां हम आपको दीपिका पादुकोण से शाहरुख खान तक, 15 सेलेब्स की बुढ़ापे वाले लुक की झलक दिखा रहे हैं और यह भी बता रहे हैं कि इस तरह के लुक को उन्होंने किस तकनीक से बनाया है. (फोटो साभारः Instagram @sahixd)

02

साहिद नाम के एक आर्टिस्ट ने बॉलीवुड एक्ट्रेसेज और एक्टर्स के बुढ़ापे वाले लुक को शेयर किया है. इन लुक को देखकर आपके होश उड़ जाएंगे. (फोटो साभारः Instagram @sahixd)

03

आर्टिस्ट साहिद का कहना है कि उन्होंने इस एआई का तकनीक इस इस्तेमाल ‘मिडजर्नी’ एप के माध्यम से किया है और इसक रिजल्ट अकल्पनीय है. (फोटो साभारः Instagram @sahixd)

04

एआई तकनीक समय के साथ बढ़ती उम्र साथ-साथ नॉलेज और ब्यूटी को निखारने की इमेजिनेशन है. बॉलीवुड एक्टर्स-एक्ट्रेसेज के भविष्य वाले ये लुक इन्हीं का मिक्सचर है. (फोटो साभारः Instagram @sahixd)

05

अपने फेवरेट सेलेब्स के इन लुक्स को देख फैंस आर्टिस्ट शाहिद की तारीफ कर रहे हैं. फैंस का कहना है कि यह बिल्कुल अविश्वसनीय है. (फोटो साभारः Instagram @sahixd)

06

अनुष्का शर्मा बुढ़ापे में कुछ इस कदर नजर आएंगी. उनका यह लुक फिल्म ‘सुई-धागा’ से लिया गया है. (फोटो साभारः Instagram @sahixd)

07

प्रियंका चोपड़ा ओल्ड एज होने के बाद भी बेहद स्टाइलिश और ग्लैमर दिख रही हैं. उनका यह फ्यूचरिस्टिक लुक ‘सिटाडेल’ से इंस्पायर है. (फोटो साभारः Instagram @sahixd)

08

इस तस्वीर को देखकर शादयद ही आप पहचान पाएं? यह श्रद्धा कपूर हैं. भविष्य में वह कुछ इस तरह दिखेंगी. (फोटो साभारः Instagram @sahixd)

09

शाहरुख खान इस लुक में भी एक बादशाह और हॉलीवुड के फिल्मों के कोई हिस्टोरिक कैरेक्टर लग रहे हैं. (फोटो साभारः Instagram @sahixd)

10

भविष्य का यह सलमान खान काफी अट्रैक्टिव लेकिन खड़ूस लग रहा है. उनका यह लुक फिल्म ‘भारत’ से इंस्पायर है. (फोटो साभारः Instagram @sahixd)

11

इस लुक में शाहिद कपूर पहचान में नहीं आ पा रहे हैं. हालांकि कुछ फैंस का कहना है कि यह शाहिद कम और इमरान हाशमी ज्याद दिख रहे हैं. (फोटो साभारः Instagram @sahixd)

12

यह कृति सैनन हैं. इस तस्वीर को देखकर बता पना मुश्किल है. लेकिन भविष्य में वह बेहदू खूबसूरत दिख रही हैं. (फोटो साभारः Instagram @sahixd)

13

ऋतिक रोशन की शक्ल भविष्य में कुछ-कुछ महेश मांजरेकर ने मिल रही है. इस लुक में ऋतिक सच में ग्रीक गॉड की तरह ही दिख रहे हैं. (फोटो साभारः Instagram @sahixd)

14

फोटो देखकर कोई भी बता देगा कि यह ऐश्वर्या राय बच्चन है. ऐश्वर्या के चेहरे पर भविष्य में भी एक एलिगेंस दिख रहा है. वह खूबसूरत रहेंगी हमेशा. (फोटो साभारः Instagram @sahixd)

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]