01

बॉलीवुड की एवरग्रीन फिल्मों में से एक ‘शोले’ का शायद ही कोई डायलॉग होगा, जो आपको याद नहीं होगा. इस फिल्म का हर एक किरदार फैंस के रोम-रोम में बसता है. ‘ठाकुर’ से लेकर ‘बसंती’ तक और ‘गब्बर’ से लेकर ‘सांभा’ तक हर किरदार की अपनी अलग पहचान है, यहां तक कि इन किरदारों को निभाने वाले अभिनेता और अभिनेत्री भी मानो जैसे बॉलीवुड में अमर हो गए, लेकिन शायद आप ये नहीं जानते होंगे कि इस फिल्म का एक-एक सीन और एक-एक डायलॉग इतनी बारीकी से बुना गया, जिससे यह लोगों के दिल में बस जाए.
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]