नई दिल्ली. लंबे समय से बॉलीवुड परिणीति चोपड़ा और आप सांसद राघव चड्ढा की सगाई और डेटिंग की खबरें लगातार सामने आ रही थीं. बार-बार एक साथ स्पॉट होने से सबको ये यकीन हो गया था कि दोनों के बीच कुछ तो है. आखिरकार वो इंतजार खत्म हुई, जिसका इंतजार फैंस को लंबे समय से था. आखिरकार 13 मई को दोनों फाइनली एक हो गए. दोनों ने अपने-अपने परिवार और कुछ खास दोस्तों की मौजूदगी में सगाई कर ली. दिल्ली के कपूरथला हाउस में वो यादगार पल बना. इस खास दिन के बाद फैंस अब दोनों की शादी का इंतजार कर रहे हैं. इस खुशनुमा लम्हें में परिणीति ने बताया कि आखिर क्यों उन्होंने राघव चड्ढा को अपना हमसफर बनाने का फैसला किया.
परिणीति चोपड़ा और आप सांसद राघव चड्ढा की सगाई का एक अनसीन वीडियो हम आपके लिए खास लाए हैं, जिसमें परिणीति चोपड़ा ने बताया कि आखिर क्यों उन्होंने राघव के साथ शादी के लिए हां क्यों कहा.
13 मई की यादगार शाम, जब परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने अपना रिश्ता जगजाहिर कर दिया. इस दौरान दोनों परिवारों ने मिलकर खूब मस्ती की, जिसका एक झलक हम आपको दिखाने जा रहे हैं. परिणीति और राघव ने इस पल को खूब इन्जॉय किया. एक्ट्रेस ने इस दौरान वो कहानी भी बताई कि कैसे लोगों ने उन्हें शादी और कोई लड़का ढूढ़ने के लिए बार बार कह रहे थे.
वीडियो में परिणीति कहती हैं,’ ये उन लोगों के लिए जिन्होंने मुझे बहुत सालों से बोला है, तू कब शादी करेंगी यार… 1 लड़का ढूंढ़ ले यार… ये उनके लिए- अब ठीक है.’ इसके बाद परिणीति कहती हैं लौंग गवाचा हो जाए यार…’
.
Tags: Parineeti chopra
FIRST PUBLISHED : May 16, 2023, 13:15 IST