पहली और आखिरी फिल्म… जब गोविंदा-ऐश्वर्या दिखे साथ में, दर्शकों को नहीं जमी जोड़ी, फ्लॉप रही मूवी

0
9


मुंबईः एक समय ऐसा था, जब गोविंदा बॉलीवुड के सुपरस्टार कहलाते थे. गोविंदा 90 के दशक के बॉलीवुड के ‘हीरो नंबर 1’ थे, जिनके पास फिल्मों के ऑफर खुद चलकर आते थे. एक दौर ऐसा भी था, जब इंडस्ट्री में हर कोई उनके साथ करना चाहता था. वैसे गोविंदा की ज्यादातर फिल्में देखें तो वह करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) और रवीना टंडन (Raveena Tandon) के साथ ही स्क्रीन शेयर करते नजर आए, लेकिन एक फिल्म में उन्होंने बॉलीवुड की ब्यूटी क्वीन ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai Bachchan) के साथ भी काम किया था. खास बात तो ये है कि ये दोनों की साथ में पहली फिल्म थी, लेकिन साथ ही साथ आखिरी भी. जी हां, ये ऐश्वर्या और गोविंदा की साथ में पहली और आखिरी फिल्म थी, जिसके बारे में हम आपको आज बताने वाले हैं.

लेकिन, इससे पहले आपको बता दें कि गोविंदा को इससे पहले भी ऐश्वर्या के साथ दो फिल्में ऑफर हुई थीं, लेकिन गोविंदा ने दोनों ही फिल्मों के लिए ना कह दिया था. ऐसा इसलिए कि दोनों ही फिल्मों में उन्हें साइड रोल ऑफर हुए थे. गोविंदा, उन दिनों सुपरस्टार थे और किसी भी हालत में साइड रोल नहीं करना चाहते थे, इसीलिए उन्होंने ये फिल्म करने से इनकार कर दिया. ये दो फिल्में थीं ताल और देवदास. ताल में गोविंदा को अनिल कपूर वाला रोल ऑफर हुआ था और देवदास में चुन्नीलाल का किरदार, जिसे बाद में जैकी श्रॉफ ने निभाया था. ऐसे में गोविंदा ने दोनों फिल्में करने से इनकार कर दिया.

इसके बाद गोविंदा को ऐश्वर्या के साथ अलबेला ऑफर हुई. जिसमें जैकी श्रॉफ और नमृता शिरोडकर भी नजर आए थे. ये फिल्म 2001 में रिलीज हुई थी, लेकिन ये बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉफ साबित हुई थी. इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में गोविंदा और ऐश्वर्या राय की जोड़ी दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई थी. अलबेला इकलौती ऐसी फिल्म है, जिसमें गोविंदा-ऐश्वर्या ने साथ काम किया था. जी हां, इसके बाद दोनों किसी फिल्म में साथ दिखाई नहीं दिए.

बता दें, दीपक सरीन के निर्देशन में बनी इस कॉमेडी ड्रामा में गोविंदा और ऐश्वर्या के अलावा जैकी श्रॉफ, नमृता शिरोडकर, सईद जाफरी जैसे स्टार्स भी थे. फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से ममिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी. गोविंदा, अब अपनी प्रोफेशनल से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं. कई स्टार्स के साथ उनकी तनातनी की खबरें भी सुर्खियों में रहीं. पिछले कुछ सालों से भांजे कृष्णा अभिषेक के साथ चल रहा गोविंदा का कोल्ड वॉर लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है. जिस पर दोनों कई बार खुलकर बात कर चुके हैं.

Tags: Aishwarya rai, Aishwarya rai bachchan, Bollywood, Govinda

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]