नई दिल्ली. फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने प्रोड्यूसर बोनी कपूर (Boney Kapoor) के बच्चे काफी पॉपुलर हैं. अर्जुन कपूर, जाह्नवी कपूर या खुशी कपूर अक्सर अपनी फिल्मों को लेकर लाइमलाइट में बने रहते हैं. लेकिन उनकी बेटी अंशुला कपूर (Anshula Kapoor) कम ही नजर आती हैं. ना ही उन्होंने अब तक फिल्मों में काम किया है. आखिर क्या वजह है जो वह एक्टिंग से दूर हैं. जबकि उनके भाई और बहने सभी अपने पैरेंट्स के नक्शे कदम पर चल रहे हैं.
बोनी कपूर ने साल 1983 में मोना शौरी संग शादी रचाई थी. इस शादी से उनके दो बच्चे अर्जुन कपूर और अंशुला कपूर हैं. काफी लंबे समय तक इनकी जिंदगी ठीक ठाक चल रही थी कि तभी फिल्में बनाने के दौरान बोनी कपूर हिंदी सिनेमा की जानी मानी अभिनेत्री श्रीदेवी के प्यार में दीवाने हो गए और उन्होंने श्रीदेवी से शादी रचाने का फैसला कर लिया. साल 1996 में उन्होंने श्रीदेवी को अपना जीवन साथी बना लिया. इसके बाद साल 2012 में कैंसर की वजह से मोना शौरी कपूर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. अब अंशुला और अक्सर अपने भाई के साथ स्पॉट की जाती है लेकिन उन्हें एक्टिंग की दुनिया में आने का लगता है उनका कोई चांस नहीं हैं. ऐसा खुद अंशुला की बातों से लगता है.
क्या करती हैं अशुला कपूर
मोना शौरी और बोनी कपूर की बेटी अंशुला कपूर भले ही एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं लेकिन वह भी अपनी मां और बाकी भाई बहनों की तरह अपने करियर में काफी आगे बढ़ रही हैं. रिपोर्ट की माने तो अंशुला कपूर ने फैनकाइंड नामक एक सामाजिक पहल की शुरुआत की है जो पैसा एकत्रित करने संबंधी एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है. इसके साथ ही ये फैंस और सेलेब्रिटीज को आपस में जोड़ता भी है. अंशुला के इस प्लेटफॉर्म से कई बॉलीवुड स्टार्स जुड़ चुके हैं.
क्यों एक्टिंग से दूर रहती हैं अंशुला
जहां जाह्नवी कपूर, अर्जुन कपूर और अब खुशी कपूर भी जल्द एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली हैं. वहीं अंशुला फिल्मी दुनिया में कोई खास लगाव नजर नहीं आता. अंशुला ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि एक्टिंग में उनका इंट्रेस्ट नहीं है. वो तो स्टेज पर परफॉर्म करने से डरती थी. 20 लोगों के सामने तो वो बात करने से बहुत कतराती हैं. जानकारी के लिए बता दें कि उनकी थिएटर के लिए उन्हें प्रोत्साहित करती थीं. अंशुला फैनकाइंड से जुड़ी हैं और एक्टिंग में करियर बनाने को लेकर उन्होंने कभी खुलकर बात नहीं की है.
बता दें, अंशुला के बड़े भाई अर्जुन कपूर काफी समय से एक्टिंग की दुनिया में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. अब तक वह कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं. फैंस उनकी फिल्मों को पसंद भी करते हैं. इसके अलावा जाह्नवी कपूर भी फिल्म ‘धड़क’ से डेूब्यू कर चुकी हैं और खुशी भी जल्द पर्दे पर नजर आ सकती हैं.
.
Tags: Anshula Kapoor, Arjun kapoor, Boney Kapoor, Entertainment news., Entertainment Special
FIRST PUBLISHED : May 16, 2023, 20:14 IST