02

2-यूट्यूबर सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में करिश्मा तन्ना ने बताया, ‘मेरी मां ने मुझे बाद में बताया कि मेरे पैदा होने के 1 महीने तक मेरे पिता ने मुझे नहीं देखा था. वे लड़का चाहते थे और ये सामान्य गुजराती परिवारों की आम सोच थी. मेरे दादा और दादी भी मुझे सेकेंड हैंड ट्रीटमेंट दिया करते थे.’ करिश्मा तन्ना ने बताया कि ‘मैंने कभी हार नहीं मानी और मेरी मां ने मेरा हर कदम पर साथ दिया. और आगे चलकर यही सब मेरा हथियार बन गया और इन सब चीजों ने मुझे और ज्यादा मेहनत करने के लिए मजबूत बनाया.’ (फोटो साभार[email protected])
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]