नई दिल्ली. गुजरे जमाने की अदाकारा जीनत अमान (Zeenat Aman) और बिंदू (Bindu) आज भी लाखों दिलों पर राज करती हैं. दोनों ने अपने वक्त में कई सारी फिल्में एक साथ की और कई बड़े कलाकारों के साथ स्क्रीन शेयर किया. हालांकि फर्क बस ये रहा है कि जीनत जहां कई फिल्मों में लीड एक्ट्रेस थीं. वहीं बिंदु साइड रोल प्ले कर और अपने आइटम नंबर्स को लेकर हमेशा सुर्खियों में रही. इसी बीच बिंदू ने अपने एक नए इंटरव्यू में अपने कई को-स्टार्स को लेकर बातें की.
हाल ही में बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए बिंदू (Bindu) ने अपने जमाने के को-स्टार्स को लेकर लेकर कई मजेदार खुलासे किए. उन्होंने अपने हालिया बाचचीत में बताया कि बॉलीवुड का कौन सा स्टार सबसे लैविश पार्टी देता था? कौन सी एक्ट्रेस सबसे ज्यादा फ्लर्ट करती किया करती थी और कौन सबसे स्टाइलिश ड्रेस पहना करती थी.
पिता की दूसरी शादी से जब गुस्साए 7 सितारे, किसी ने सौतेली मां को समझा ‘दुष्ट
बातचीत में जब रैपिड-फायर सेक्शन में, बिंदु से उनके को स्टार्स के बारे में पूछा गया था, कि फिल्म के सेट पर कौन सबसे ज्यादा फ्लर्ट किया करता था. इस पर बिंदु ने एक्ट्रेस जीनत अमान का नाम लिया. आगे वह जीनत अमान का नाम लेने के बाद माफी मांगते हुए कहा, ‘सॉरी जीनत जी’ . बता दें कि जीनत के साथ बिंदु ने प्रेम शास्त्र (1974), चोर के घर चोर (1978), लावारिस (1981), और बंधन कच्चे धागों का (1983) फिल्मों में एक साथ काम किया है.
स्टालिश एक्ट्रेस थीं शर्मिला टैगोर
बिंदु से आगे जब लैविश पार्टी देने वाले स्टार्स के बारे में पूछा गया तो उन्होंने दिग्गज दिवंगत राज कपूर का नाम लिया. बिंदु के अनुसार, राज कुमार की पार्टी सबसे लैविश हुआ करती थी, उनकी जैसे ना कोई पहले दे सकता था और ना ही अब. इसके साथ ही बिंदु ने कहा कि बॉलीवुड में सबसे ज्यादा स्टालिश कपड़े शर्मिला टैगोर पहना करती थीं. उनकी जैसी स्टालिश एक्ट्रेस उन्होंने अभी तक नहीं देखी. वहीं बिंदु की नजर में उनके अजीज अमजद खान, रंजीत और प्रेम चोपड़ा ही उनके फेवरेट विलेन हैं.
बेहद खूबसूरत है सनी देओल की भांजी, पक्का आपने नहीं देखा होगा
आपको बता दें कि बिंदु ने 1969 में ‘दो रास्ते’ और ‘इत्तेफाक’ के साथ हिंदी फिल्मों में कदम रखा. उन्हें ‘कटी पतंग (1970) ‘के लोकप्रिय कैबरे नंबर ‘मेरा नाम शबनम’ के लिए भी याद किया जाता है. जबकि जीनत की पहली लीड एक्ट्रेस फिल्म हरे रामा हरे कृष्णा (1971) रही है. इस फिल्म वह देव आनन्द की बहन कर छा गई थीं. उस समय की यह सुपरहिट फिल्म थी.
.
Tags: Raj kapoor, Sharmila Tagore, Zeenat aman
FIRST PUBLISHED : May 17, 2023, 09:57 IST