बॉलीवुड के 8 स्टार्स, जिनको नहीं चाहिए थी हीरोइन बीवी, 1 परिवार के तो 3 भाइयों के नाम हैं शामिल

0
6


01

बी-टाउन में प्यार-शादी, रिलेशनशिप और तलाक जैसी खबरें तो सुर्खियों में रहती हैं. लेकिन बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की शादी को लेकर फैंस का क्रेज फिल्मों से ज्यादा देखने को मिलता है. किस जोड़े की शादी कैसे हो रही है, कौन से डिजाइनर कपल की ड्रेस डिजाइन कर रहे हैं, किस तारीख को शादी हो रही है, वो हनीमून के लिए कहां जा रहे हैं, और ना-जाने क्या-क्या? हमेशा ही ये बातें चर्चा का विषय बनी रहती हैं. ऐसे बहुत से स्टार्स हैं, जिन्होंने बॉलीवुड अदाकाराओं से दिल तो लगाया. इनके प्यार के किस्से तो बहुत हुए, लेकिन इन्होंने जीवनसाथी के रूप में किसी एक्ट्रेस को न चुनकर किसी नॉन-फिल्मी लड़की से दिल लगाया. यानी बॉलीवुड के वो हीरो, जिनकी हीरोइन बीवी नहीं चाहिए थी.

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]