मुंबई. बॉलीवुड की टॉप हीरोइन्स की बात की जाएगी तो श्रीदेवी का नाम सबसे पहले लिया जाएगा. साउथ सिनेमा से आकर बॉलीवुड में छा जाने वाली श्रीदेवी ने स्टार्डम का अनोखा दौर देखा है. श्रीदेवी के फिल्म में होने से ही बड़े-बड़े सुपरस्टार्स थोड़े सहम जाया करते थे. श्रीदेवी अपने समय की टॉप एक्ट्रेस रही हैं. श्रीदेवी ने साल 1994 में आई फिल्म लाड़ला में रवीना टंडन के साथ काम किया था. इसी दौरान रवीना टंडन और श्रीदेवी काफी अच्छे दोस्त बन गए थे.
इंटरव्यू में किए पुराने खुलासे
हाल ही में रवीना टंडन ने एक इंटरव्यू दिया है. इंटरव्यू में रवीना टंडन ने बताया कि ‘लाड़ला फिल्म के प्रोड्यूसर बोनी कपूर थे. फिल्म में मुझे श्रीदेवी के साथ काम करने का मौका मिला था. उनसे मेरी काफी अच्छी दोस्ती हो गई थी. मैं कभी भी उनकी बैनिटी वैन में जा सकती थी. श्रीदेवी खुद भी कई बार आते वक्त मेरी वैन में नॉक करती थीं और पूछती थीं, कि क्या मेकअप हो गया है?
तो चलो मेरी वैन में ही बैठना वहीं रिहर्सल करेंगे. मुझे सब लोग ऐसे बात करते हुए चिढ़ाया करते थे कि तुम्हें तो सीधा वैनिटी वैन में जाने की इजाजत है.’ रवीना टंडन ने बताया कि इसी समय प्रोड्यूसर बोनी कपूर भी सेट पर रहा करते थे. बोनी कपूर की एक्स वाइफ मोनी कपूर की भी अच्छी दोस्त थीं. रवीना ने बताया, ‘लाड़ला के समय मोना मेरी बहुत अच्छी दोस्त थी. वहीं फिल्म के सेट पर श्रीदेवी से भी मेरी अच्छी दोस्ती हो गई. मैं इस द्वंद में फंसी रहती थी कि मैं क्या करूं. हालांकि दोनों ने फिल्म के कुछ ही समय बाद शादी करने का फैसला लिया.’
पहली पत्नी को तलाक देकर की थी दूसरी शादी
बोनी कपूर ने मोना को तलाक देकर श्रीदेवी से शादी रचा ली. बोनी कपूर और मोना के 2 बच्चे हुए. जिनमें से अर्जुन कपूर बॉलीवुड एक्टर हैं और उनकी बहन अंशुला कपूर भी हैं जो फैशन डिजायनर हैं. बोनी कपूर ने श्रीदेवी से शादी कर ली और दोनों की 2 बेटियां जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर भी हैं. अपनी मां की तरह जाह्नवी और खुशी भी एक्ट्रेस बनना चाहती हैं. जाह्नवी पहले से ही कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. वहीं खुशी कपूर भी अपने डेब्यू की तैयारी में जुटी हैं.
.
Tags: Raveena Tandon, Sridevi Bungalow
FIRST PUBLISHED : May 19, 2023, 17:32 IST