नई दिल्ली. मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) के अभिनय से सजी फिल्म ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है. यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है. अपूर्व सिंह कार्की के निर्देशन में बनी ये फिल्म 23 मई को OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली हैं. इसके पहले वह TVF की सीरीज भी डायरेक्ट कर चुके हैं. लेकिन मनोज के साथ अपूर्व पहली बार काम कर रहे हैं. अपूर्व सिंह कार्की ने इस फिल्म के बारे में बात करते हुए इससे जुड़े अपने कई एक्सपीरियंस शेयर किए हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही कई सवालों के जवाब खुद अपूर्व कार्की की जुबानी.
सवाल. बहुत से लोग अपने ही काम की आलोचना करते हैं. क्या फिल्म ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ में ऐसा कुछ है जो आप अलग तरीके से कर सकते थे?
जवाब. नहीं, ऐसा तो मुझे कुछ लगा नहीं जो मैं इस फिल्म में अलग से कर सकता था. फिल्म अब रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है. मुझे पूरी उम्मीद है कि दर्शकों को इस फिल्म का भरपूर प्यार मिलेगा. अब फिल्म की आलोचना करनी है या उसकी प्रशंसा यह सब दर्शकों के ही हाथ में है. मैं फैंस के फीडबैक का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं.
कुणाल खेमू से लेकर भरत तख्तानी तक, बॉलीवुड के 5 जमाई राजा, बड़े घराने से जुड़कर जिनकी चमक उठी किस्मत
सवाल. आपको क्या लगता है कि ओटीटी स्पेस कैसे विकसित हुआ है? क्या इसने निर्देशकों, लेखकों और कलाकारों को कुछ क्रिएटिव करने की आजादी दी है?
जवाब. ये कहना गलत नहीं होगा कि ओटीटी स्पेस अब बहुत ज्यादा विकसित हो गया है और मुझे लगता है कि ओटीटी ने सालों से संघर्ष कर रहे उन प्रतिभाशाली एक्टर्स को एक सुनहरा मौका दिया है अपने एक्टिंग टैलेंट को दिखाने का. मुझे लगता है कि ओटीटी की वजह से ही फिल्मों में आपको कई नए चेहरे देखने को मिल रहे हैं. क्योंकि ओटीटी प्रतिभा को निखारने और एक इकोसिस्टम बनाने में मदद करता है. यहां तक कि ये मेरे जैसे नए निर्देशकों को भी अपनी कहानी पेश करने और उन लोगों को खोजने का मौका देता है जो हम पर विश्वास करते हैं और इस वजह से हमें सही ऑडियंस भी मिली है. समय के साथ और भी नए चेहरे आने वाले हैं और यह ज्यादा से ज्यादा बढ़ने वाला है. साथ ही ओटीटी की एक अच्छी चीज ये है कि यह विशुद्ध रूप से टैलेंट पर काम करता है.
सवाल.पीसी सोलंकी एक साधारण इंसान हैं जिन्होंने एक असाधारण केस जीता है. क्या रिसर्च के लिए आपकी उनसे मुलाकात हुई थी. आपने उनसे उस मामले के बारे में क्या सीखा जो आपके लिए चौंकाने वाला था?
जवाब. सच कहूं तो पीसी सोलंकी बहुत सिंपल और सरल व्यक्ति हैं. रिसर्च के दौरान उनसे कई बार मुलाकात हुई. उन्हें लोगों को खाना खिलाना बहुत पसंद था, इसलिए रिसर्च के दौरान वह कहते थे कि चलो खाना खाते हैं और खूब सारी राज कचौरी और शाही समोसा बनाकर खिलाते रहे. वह हमें अपने हाथों से खिलाते थे, वह ऐसे व्यक्ति हैं, मुझे लगता है कि इस तरह का केस लड़ने के लिए किसी में बहुत हिम्मत होनी चाहिए और ये हिम्मत आपको सादगी से मिलती है. वह आज भी अकेले अपने स्कूटर पर घूमते हैं, किसी से नहीं डरते, सरल लेकिन असाधारण इंसान है.
.
Tags: Entertainment news., Entertainment Special, Manoj Bajpayee
FIRST PUBLISHED : May 16, 2023, 16:32 IST