नई दिल्ली. बॉलीवुड की ‘धक धक गर्ल’ माधुरी दीक्षित ने अपने दशकों लंबे करियर के दौरान फिल्मों की दुनिया में कभी न मिटने वाली पहचान बनाई है. माधुरी दीक्षित न सिर्फ एक बेहतरीन अदाकारा हैं बल्कि साथ ही वह एक उम्दा डांसर भी हैं. इस एक्ट्रेस ने अपने अद्भुत डांस से बॉलीवुड के कई गानों को आइकॉनिक बना दिया है. इन गानों को आज भी सुनते ही आपके कदम अपने आप ही थिरकने लग जाएंगे.
आज माधुरी दीक्षित के कुछ ऐसे ही गानों के बारे में बात करने जा रहे हैं जिन्हें सुनते ही आपका भी डांस करने का मन करेगा. गुजरे जमाने के इन एवरग्रीन गानों का आजतक बॉलीवुड में कोई मुकाबला नहीं है. तो चलिए जानते हैं-
डोला रे डोला-
2002 में आई संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘देवदास’ बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्मों में शामिल है. इस फिल्म का गाना ‘डोला रे डोला’ तो आपको याद ही होगा. इस गाने में माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय को एक साथ नाचता देख किसी का भी दिन बन सकता है. इस गाने में माधुरी और ऐश्वर्या का गजब का तालमेल देखने को मिलता है.
एक दो तीन –
1988 में आई फिल्म ‘तेजाब’ का गाना ‘एक दो तीन’ आज भी काफी पॉपुलर है. इस गाने ने बॉलीवुड में धूम मचा दी थी. साथ ही इसी गाने ने माधुरी दीक्षित को डांसिंग डीवा भी बनाया था.
आजा नचले-
फिल्म ‘आजा नचले’ का टाइटल ट्रैक ‘आजा नचले’ में माधुरी दीक्षित की गजब की परफॉर्मेंस देखने को मिली थी. ये फिल्म माधुरी की कमबैक फिल्म थी. हालांकि, ये फिल्म बॉक्स- ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी, लेकिन इस फिल्म के म्यूजिक वीडियो ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं.
धक- धक –
साल 1991 में आई फिल्म ‘बेटा’ का गाना ‘धक धक’ से माधुरी दीक्षित को इंडस्ट्री में एक अलग पहचान और एक अलग नाम मिला था. इस गाने के सुपरहिट होने के बाद से ही माधुरी दीक्षित को ‘धक धक गर्ल’ के नाम से जाना जाता है. ये गाना एक्ट्रेस के करियर में मील का पत्थर साबित हुआ था. अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की इस फिल्म को ऑडियंस ने काफी पसंद किया था.
चने के खेत में-
साल 1994 में आई फिल्म ‘अंजाम’ का गाना ‘चने के खेत’ में आज भी बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर गानों में शामिल है. उस दौर में युवाओं के बीच इस गाने की गजब की पॉपुलैरिटी थी.
.
Tags: Anil kapoor, Entertainment news., Entertainment Special, Madhuri dixit
FIRST PUBLISHED : May 19, 2023, 15:21 IST