ये है बॉलीवुड की नंबर 1 जोड़ी, 15 से ज्यादा फिल्मों में किया है साथ काम, फ्लॉप के बाद भी बने रहे सबकी पहली पसंद

0
7


नई दिल्ली. बॉलीवुड में ऐसी कई जोड़ियां रही हैं जिन्होंने एक या दो नहीं बल्कि दर्जनों फिल्मों में साथ काम किया है. ऐसी जोड़ियां जब भी बड़े पर्दे पर आती हैं, तो धमाल मचा देती हैं. इन जोड़ियों को पर्दे पर देखना दर्शक भी काफी पसंद करते हैं. लेकिन बॉलीवुड में दो टॉप हीरो की एक ऐसी जोड़ी है, जिनका साथ आना फिल्म की सफलता की गारंटी माना जाता है. बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के साथ ही ये दोनों एक्टर्स रियल लाइफ में भी काफी अच्छे दोस्त हैं. हम बात कर रहे हैं सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की. ‘हेरा फेरी’, ‘हेरा फेरी 2’ और ‘आवारा पागल दीवाना’ जैसी कॉमेडी फिल्मों से ये जोड़ी ऑडियंस को हंसी से लोट- पोट कर चुकी है. 

अब सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार की जोड़ी का नाम सुनते ही सबसे पहले दिमाग में ‘हेरा फेरी’ का नाम ही आता है, लेकिन ये जोड़ी कॉमेडी फिल्मों से पहले एक्शन और क्राइम थ्रिलर फिल्मों में भी काम कर चुकी है. ‘राजू’ और ‘श्याम’ बन ऑडियंस के दिलों में बसने वाले अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी पहली बार साल 1993 में आई फिल्म ‘वक्त हमारा है’ में साथ नजर आए थे. इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया था.

पहली फिल्म नहीं रही थी खास-
‘वक्त हमारा है’ में सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार के साथ एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी और आएशा जुल्का लीड रोल में नजर आई थीं. ये फिल्म बॉक्स- ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी, लेकिन अक्षय और सुनील की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. फिल्म के औसतन प्रदर्शन के बावजूद ये जोड़ी फिल्म मेकर्स की पहली पसंद बन गई थी.

Akshay kumar- suniel shetty films, Akshay kumar- suniel shetty films together, Akshay kumar debut film, Akshay kumar age, Akshay kumar height, Akshay kumar net worth, Akshay kumar wife, Akshay kumar daughter, Akshay kumar children, Akshay kumar son, Akshay kumar mother in law, Akshay kumar father in law, suniel shetty age, suniel shetty wife, suniel shetty daughter, suniel shetty son, suniel shetty son in law, suniel shetty debut film, suniel shetty last film, suniel shetty upcoming films

(फाइल फोटो)

‘सपूत’ से ‘धड़कन’ तक कई फिल्मों में किया काम-
उसके बाद अक्षय कुमार  और सुनील शेट्टी ने ‘मोहरा’, ‘हम हैं बेमिसाल’, ‘सपूत’, ‘धड़कन’, ‘आन’,‘आवारा पागल दीवाना’, ‘हेरा फेरी’, ‘दे दना दन’, ‘जानी दुश्मन’, ‘दीवाने हुए पागल’, ‘फिर हेरा फेरी’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया है. जहां इस जोड़ी की ज्यादातर फिल्में बॉक्स- ऑफिस पर सफल रही थीं, वहीं ’आन’ और ‘जानी दुश्मन’ जैसी फिल्में डिजास्टर साबित हुई थीं.

‘हेरा फेरी 3’ में फिर आएंगे साथ-
अब ये जोड़ी एक बार फिर जबरदस्त कॉमेडी के साथ पर्दे पर वापसी करने जा रही है. ‘श्याम’ और ‘राजू’ ‘बाबू भईया’ के साथ मिलकर एक बार फिर आपको हंसाने आ रहे हैं. जी हां, आप सही समझे हैं ये दोनों एक बार फिर परेश रावल के साथ ‘हेरा फेरी 3’ से जल्द ही आपको गुदगुदाने आ रहे हैं.

Tags: Akshay kumar, Suniel Shetty

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]