‘राधे मां’ का बेटा बना एक्टर, ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ में आएंगे नजर, हिट नहीं हुआ करियर को तैयार है प्लान B

0
8


नई दिल्ली. स्वयं को देवी कहने वाली ‘स्वयंभू’ धर्मगुरु ‘राधे मां’ के भक्तों की संख्या कम नहीं है. भक्तों का मानना है कि वो देवी दुर्गा की अवतार हैं. राधे मां यानी सुखविंदर कौर की शादी 17 साल की उम्र में पंजाब के ही रहने वाले मोहन सिंह से हुई. उनके दो बेटे हैं, जिनका नाम हरजिंदर सिंह और भूपेंद्र सिंह है. राधे मां के बेटे हरजिंदर सिंह अब पर्दे पर दस्तक देने जा रहे हैं. हरजिंदर अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत रणदीप हुड्डा की इंस्पेक्टर अविनाश’ के साथ ओटीटी पर करने जा रहे हैं.

‘राधे मां’ ने धर्म के क्षेत्र में लोगों में आस्था जगाई. आज उनको हजारों लाखों लोग फॉलो करते हैं और अब उनका बेटा हरजिंदर सिंह फिल्मों में अपनी मंजिल ढूंढने निकल पड़े हैं. वेब सीरीज ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ में वह एसटीएफ अधिकारी के रोल में नजर आने वाले हैं. एक्टिग करियर में सफल नहीं हुए तो हरजिंदर के पास प्लान बी भी तैयार है.

हरजिंदर का सीरीज में क्या है रोल
हरजिंदर ने अपनी अपकमिंग सीरीज को लेकर बताया कि ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ एक बहुत ही दिलचस्प प्रोजेक्ट है और ये लंबी सीरीज भी है. उन्होंने बताया कि मैं एक यंग और जुझारू एसटीएफ अधिकारी की भूमिका निभा रहा हूं, जिसे यूपी में बढ़ते अपराध सिंडिकेट की जांच के लिए हाल ही में भर्ती किया गया है. वह अपनी क्षमता साबित करने और विभाग में अपनी छाप छोड़ने की कोशिश करता है.

क्या है ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ की कहानी
‘राधे मां’ के बेटे ने बताया कि ये एक फास्ट, एक्शन, गन ब्लेजिंग सीरीज है, जहां वह एसटीएफ पुलिस में से एक हैं, जो कि एक टीम का हिस्सा है और राज्य से अपराध सिंडिकेट को खत्म करने के लिए तैयार है. ये एसटीएफ अधिकारी अपने कैरेक्टर के लिए वहां के लोगों के साथ अच्छी तरह से घुल-मिल जाता है और छिपकर रहता है, उसे जगह के हिसाब से बदलना पड़ता है.

” isDesktop=”true” id=”6234935″ >

रणदीप डुड्डा के साथ काम कर हैं बेहद खुश
अपनी डेब्यू सीरीज में रणदीप डुड्डा के साथ काम करके हरजिंदर बहुत खुश हैं. उन्होंने कहा कि रणदीप सर जैसे उम्दा एक्टर के साथ काम करने से किसी को भी उनके अनुभव और काम से आकर्षित होने का मौका मिलता है. वे रोल के लिए मिसाल कायम करने में मदद करते हैं.

एक्टिंग में हुए फेल तो तैयार है प्लान B
करियर में आगे भी हरजिंदर खुद को अलग-अलग तरह के रोल्स करते हुए देखना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि मैं खुद को एक सेलेब्रिटी के तौर पर नहीं बल्कि एक एक्टर के तौर पर भी आगे बढ़ना चाहता हूं. हरजिंदर ने कहा कि मैं एक बिजनेस फैमिली से ताल्लुक रखता हूं. मैंने सीखा है किस तरह से सपनों को साकार किया जाता है. उन्होंने कहा कि अगर में एक्टिंग करियर में सफल नहीं हुआ तो मैं फैमिली बिजनेस जॉइन कर लूंगा.

Tags: Randeep hooda

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]