मुंबई. कैटरीना कैफ(Katrina Kaif) और विकी कौशल (Vicky Kaushal) बॉलीवुड का फेवरेट कपल है. दोनों का अंदाज हमेशा सभी का लुभाता है. पंजाबी मुंडा विकी भी हमेशा अपनी शादी और कैटरीना को लेकर कुछ ना कुछ मजेदार बातें करते रहते हैं. हाल ही विकी और सारा की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ का ट्रेलर रिलीज हुआ. इस दौरान कैटरीना का भी जिक्र हुआ, इस पर विकी ने शादी और कैटरीना की हाई डिमांड को लेकर खुलकर बातचीत की. उन्होंने बताया कि वे शादी को लेकर इतने खुश थे कि एक दिन पहले नशे में धुत थे.
कैटरीना कैफ और विकी कौशल लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहे थे. इसके बाद दोनों ने राजस्थान के सवाईमाधोपुर में एक प्राइवेट सेरेमनी में 9 दिसम्बर 2021 को शादी की थी. इस शादी में बेहद खास लोगों को ही बुलाया गया था, जिसमें खास तौर पर दोनों के परिवार के लोग ही थे. शादी का किस्सा बताते हुए विक्की का कहना था कि ‘शादी से एक दिन पहले खुशी के माहौल में काफी ड्रिंक कर लिया था और वे एक तरह से नशे में धुत हो गए थे. अगले दिन शादी थी लेकिन हैंगओवर था, ऐसे में सभी ने खूब मस्ती और हंगामा किया क्योंकि एक तरफ पंजाबी लोग थे और एक तरफ यूके के लोग. वह दिन हम सभी के लिए यादगार बन गया था.’
Cannes 2023: सारा अली खान का देसी अंदाज में डेब्यू, ओपनिंग डे पर ईशा और मानुषी ने भी बिखेरा जलवा
जब कैटरीना की डिमांड पर उड़े होश
विकी कौशल, कैटरीना का काफी ध्यान रखते हैं और कोशिश करते हैं कि उनकी हर विश पूरी कर सकें. विकी ने बताया कि घर के फर्नीचर या और किसी आइटम को लेकर कैटरीना ही डिसीजन लेती हैं. कैटरीना की अब इच्छा है कि एक बार बनाया जाए और जो फोटो उन्होंने मुझे देखा, उसे देखकर मेरे होश उड़ गए. उतना तो मेरा साइनिंग अमाउंट होता है. मैंने कैटरीना से कहा इतने में तो मैं ही ट्रे लेकर खड़ा हो जाऊंगा. ये इतना महंगा है कि नशा भी नहीं चढ़ेगा.’
बता दें कि विकी और सारा की फिल्म रोमांटिक फैमिली ड्रामा है, जो 2 जून को रिलीज हो रही है.
.
Tags: Entertainment Special, Katrina kaif, Vicky Kaushal
FIRST PUBLISHED : May 17, 2023, 08:24 IST