नई दिल्ली. शाहरुख खान और प्रीति जिंटा की आइकॉनिक रोमांटिक फिल्म ‘वीर जारा’ बॉलीवुड की अबतक की सबसे बेहतरीन और यादगार फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में लीड रोल में नजर आए शाहरुख खान और प्रीति जिंटा ही नहीं बल्कि सभी एक्टर ने अपने शानदार अभिनय से ऑडियंस के दिलों पर एक अलग छाप छोड़ दी थी. इस फिल्म का हर एक किरदार आज भी ऑडियंस को बखूबी याद है. ‘वीर जारा’ में एक ऐसा ही सपोर्टिंग रोल जारा की दोस्त ‘शब्बो’ का था. अगर आपने फिल्म देखी है तो आप जानते होंगे कि ‘वीर- जारा’ को मिलवाने में ‘शब्बो’ का बहुत बड़ा हाथ था.
‘शब्बो’ का ये यादगार किरदार उम्दा एक्ट्रेस दिव्या दत्ता (Divya Dutta) ने अदा किया था. दिव्या दत्ता ने अपने शानदार अभिनय से इस किरदार को बड़े पर्दे पर कुछ ऐसा जीवित किया कि दर्शकों के लिए इसे भूल पाना ना मुमकिन सा हो गया. आज ‘शब्बो’ के किरदार में किसी और एक्ट्रेस की कल्पना कर पाना भी मुश्किल है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिव्या दत्ता इस किरदार को निभाने से हिचकिचा रही थीं.
जब यश चोपड़ा और आदित्य चोपड़ा ने एक्ट्रेस को ‘शब्बो’ का किरदार ऑफर किया था तो उन्होंने पहली बार में ये ठान लिया था कि वह ये रोल नहीं करेंगी. दरअसल, उन दिनों एक्ट्रेस इंडस्ट्री में नई थीं औरे वह अक्सर साइड रोल में ही नजर आती थीं. इस वजह से उनकी सपोर्टिंग एक्ट्रेस की इमेज बन गई थी. दिव्या दत्ता ने अपने इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उन दिनों वह ‘सपोर्टिंग एक्ट्रेस’ कहे जाने से काफी चिढ़ती थीं.
डर की वजह ने किया था ना-
ये एक्ट्रेस ‘सपोर्टिंग एक्ट्रेस’ के टैग से बचना चाहती थीं जिस वजह से उन्होंने रोल न करने का फैसला ले लिया था. लेकिन जब एक्ट्रेस ने अपनी मां के साथ ‘शब्बो’ का रोल डिस्कस किया और उन्हें बताया कि वह ये रोल नहीं करना चाहती हैं, तो उनकी मां ने उन्हें समझाया और रोल करने के लिए मना लिया.
नहीं है कोई गॉड फादर-
दरअसल, दिव्या दत्ता कि मां ने उनसे कहा था कि इंडस्ट्री में उनका कोई गॉड फादर नहीं है और न ही वह एक्ट्रेस के लिए कभी फिल्म प्रोड्यूस कर पाएंगी. इस वजह से उन्हें जो भी रोल मिल रहे हैं उन्हें वो करने चाहिए और उन किरदारों को पर्दे पर इतने अच्छे से निभाना चाहिए कि फिल्म मेकर्स उनको ध्यान में रखते हुए किरदार लिखें.
मां की 1 सलाह ने बदला फैसला-
दिव्या दत्ता का मानना है कि उनकी मां की इस सलाह ने उनका नजरिया बदल दिया था और उन्होंने फिर तुरंत रोल के लिए हां कर दिया. साल 2004 में जब ये फिल्म रिलीज हुई तो एक्ट्रेस के किरदार ने सबका खूब ध्यान खींचा और उन्हें कई फिल्में भी मिलीं.
.
Tags: Entertainment news., Entertainment Special, Preity zinta, Shah rukh khan, Shahrukh khan
FIRST PUBLISHED : May 19, 2023, 11:42 IST