शाहरुख खान के ‘पठान’ अवतार के साथ आपने ली सेल्फी? नोट करें पता, यहां फैन्स का लग रहा तांता

0
8


01

नयन घोष/आसनसोल. ममता बनर्जी से लेकर ज्योति बसु तक, चार्ली चैपलिन से लेकर अमिताभ बच्चन तक और नीरज चोपड़ा से लेकर विराट कोहली तक के साथ अगर आप सेल्फी लेना चाहते हैं तो पश्चिम बंगाल के आसनसोल के मोहशिला पहुंचिए. यहां एक अनूठा म्यूजियम है, जहां नामचीन शख्सियतों के ‘वैक्स स्टैचू’ हैं. अब यहां नया क्रेज़ शाहरुख खान के ‘पठान’ स्टैचू को लेकर है. लोग इस शाहरुख के साथ सेल्फी लेने के लिए बेताब दिख रहे हैं.

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]