संगीत के घराने से आते अरमान मलिक, दादा रहे सुरों के सरताज, बड़े चाचा हैं बॉलीवुड के म्यूजिक किंग

0
14


मुंबई. साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म ‘हीरो’ में अरमान मलिक का गाना बहुत पॉपुलर हुआ था. इसी गाने के वर्जन को सलमान खान ने भी अपनी आवाज दी थी. लेकिन अरमान मलिक का ‘मैं हूं हीरो तेरा’ गाना सुपरहिट रहा था. इस गाने ने अरमान मलिक को सिंगिंग का स्टार बना दिया. अरमान मलिक बॉलीवुड के संगीत घराने से आते हैं.

बीआर चोपड़ा की महाभारत में यंग भीष्म का किरदार निभाने वाले डब्बू मलिक ने एक्टिंग के बाद म्यूजिक में अपना करियर बनाया. बाद में डब्बू मलिक भी म्यूजिक डायरेक्टर बन गए. डब्बू मलिक के ही बेटे अरमान मलिक हैं. अरमान मलिक के बड़े चाचा यानी डब्बू के बड़े भाई अन्नू मलिक भी बॉलीवुड के सुपरस्टार म्यूजिक डायरेक्टर हैं. अन्नू मलिक ने बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में अपने संगीत का जलवा दिखाया है.

अरमान मलिक के दादा ने रखी परिवार में संगीत की नींव
अरमान मलिक के दादा भी बॉलीवुड के संगीत सम्राट रहे हैं. 13 जनवरी 1930 को पंजाब के कपूरथाला में जन्मे सरदार मलिक ने अपनी स्कूलिंग उत्तराखंड से की. यहीं अपनी पढ़ाई के दौरान सरदार मलिक ने अलमोड़ा के उदय शंकर इंडिया कल्चरल सेंटर से डांस की तालीम ली. सरदार मलिक ने कथकली, भरतनाट्यम और मणिपुरी जैसे फोक डांस में मास्टरी हासिल की. डांस के साथ ही सरदार मलिक ने उस्ताद अलाउद्दीन खान से संगीत की ट्रेनिंग हासिल की.

इसके बाद 40 के दशक में फिल्मी दुनिया में नाम कमाने का सपना लिए मुंबई आ गए. अपने करियर में 600 से ज्यादा गाने कंपोज करने वाले सरदार मलिक मुंबई में गुरुदत्त के रूममेट रहे. मुंबई में अपना मुकाम तलाशते सरदार स्टूडियोज के चक्कर काटते रहे और उनकी मेहनत रंग लाई. सरदार को साल 1945 में आई फिल्म चालीस करोड़ नानाबाई भट्ट को कोरियोग्राफ करने का मौका मिला. इसी दौरान फिल्म डायरेक्टर रमेश सहगल ने सरदार मलिक के संगीत प्रतिभा को पहचाना और 1947 में आई फिल्म रेणुका के लिए म्यूजिक कंपोज करने का ऑफर दिया.

इस फिल्म के संगीत को काफी पसंद किया गया और लगातार ऑफर मिलते रहे. सरदार मलिक ने चोर बाजार, अबे हयात, मेरा घर मेरे बच्चे, सरगना पिक पॉकेट सतश्रीअकाल और निगाहें जैसी कई फिल्मों में संगीत दिया. जिनमें से सरगना, अबे हयात, पिक पॉकेट और इंटरनेशनल गोरिल्ले जैसी फिल्मों का म्यूजिक खूब हिट रहा.

अरमान के चाचा अन्नू मलिक भी म्यूजिक के किंग
दादा ने संगीत में खूब नाम कमाया और अपनी कला को आगे बढ़ाने की तालीम अपने बेटों को भी दी. सरदार मलिक के दोनों बेटे म्यूजिक की दुनिया में आए और खूब नाम कमाया. अन्नू मलिक ने 2000 के दशक में बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में अपने संगीत का जादू बिखेरा. अब अरमान मलिक अपने परिवार की तीसरी पीढ़ी हैं जो संगीत का झंडा लेकर चल रहे हैं. अरमान मलिक अब तक 20 से भी ज्यादा गानों में अपनी आवाज दे चुके हैं.

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]