मुंबई. सनी देओल (Sunny Doel Gadar 2) इन दिनों अपकमिंग फिल्म ‘गदर 2’ के पोस्ट प्रोडक्शन और प्रमोशन में लगे हुए हैं. फिल्म 11 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. फिल्म में सनी देओल अपने पुराने किरदार तारा सिंह के अवतार में नजर आएंगे. वहीं, अमीषा पटेल (Ameesha Patel) सकीना के किरदार में दिखेंगी. फैंस तारा और सकीना की इस जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब है. सनी और अमीषा की जोड़ी ‘गदर’ में खूब पसंद किया गया था. लेकिन क्या आप जानते हैं एक फिल्म ऐसी भी थी, जिसमें सनी देओल के साथ ऐश्वर्या राय बच्चन की जोड़ी बनी थी. इस फिल्म के सेट से कई तस्वीरें भी इंटरनेट पर वायरल हुई थी.
साल 1997 में सनी देओल और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai Bachchan) ने फिल्म के लिए शूटिंग भी कर ली थी. दोनों उस दौर के हिसाब से एक बेहद ग्लैमरस गाना भी शूट किया था, जिसे बनाने में करोड़ों रुपए खर्च हुए थे. लेकिन यह फिल्म कभी नहीं बन पाई. इस फिल्म का ‘इंडियन’ था. ‘इंडियन’ में सनी और ऐश्वर्या ने पहली बार साथ काम किया था. फैंस भी इस जोड़ी को बड़े पर्दे पर साथ देखने के लिए एक्साइटेड लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.
फिल्मीबीट की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म में सनी देओल और ऐश्वर्या राय बच्चन पर फिल्माए गए ग्लैमरस और बोल्ड गाने पर मेकर्स 1.75 करोड़ रुपए खर्च किए थे. 90 के दशक में इतना बड़ा अमाउंट सिर्फ गाने पर खर्च करना एक बड़ी बात थी. फिल्म में सनी ने डबल रोल निभाया था. एक रोल में वह भारतीय सेना के जवान थे और दूसरा किरदार एक आतंकवादी था.

इस फिल्म को बनाने में 26 साल पहले साढ़े चार करोड़ का खर्च आया था. फोटो साभार: @CinemaRareIN/ट्विटर
सनी देओल और ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म पर खर्च हुए करोड़ों
फिल्म पर मेकर्स ने साढ़े 4 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च कर दिये थे. लेकिन फिल्म रिलीज नहीं हो सकी. फिल्म को रिलीज नहीं करने का कारण आजतक नहीं पता चल पाया है. हालांकि साल 2001 में सनी देओल ‘इंडियन’ नाम की एक और फिल्म में काम किया. इस फिल्म में शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) उनके अपॉजिट थीं. फिल्म में राज बब्बर भी थे. देशभक्ति के जज्बे से भरपूर ये फिल्म सुपरहिट हुई थी और इसके कई डायलॉग्स आज भी लोगों की जुबां पर हैं.
इस फिल्म में सनी देओल-ऐश्वर्या राय बच्चन ने काम किया
ऐश्वर्या राय बच्चन और सनी देओल (Aishwarya Rai Bachchn Sunny Deol Film) इंडस्ट्री में इतने पुराने होते हुए भी कभी साथ काम नहीं कर पाए. हालांकि साल 2002 में आई फिल्म ’23 मार्च 1931: शहीद’ में सनी देओल ने चंद्रशेखर आजाद का किरदार निभाया था और ऐश्वर्या राय का गेस्ट अपीयरेंस था.
.
Tags: Aishwarya rai bachchan, Sunny deol
FIRST PUBLISHED : May 16, 2023, 11:42 IST