सलमान खान की बहन के घर हुई चोरी, आरोपी ने डायमंड इयररिंग्स पर किए हाथ साफ, पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
7


मुंबई: अर्पिता खान (Arpita Khan) ने ईयररिंग्स चोरी होने के बाद मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया था, पुलिस ने केस दर्ज होने के बाद तेजी दिखाई और आरोपी को धर दबोचा. अर्पिता ने पुलिस को बताया कि ईयररिंग्स जो चोरी हुईं, उनकी कीमत 5 लाख रुपये है. पुलिस ने जिस दिन मामला दर्ज किया, उसी रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने बताया कि अर्पिता के घर चोरी, उनके ही घर काम करने वाले 30 साल के नौकर ने की थी. गिरफ्तार आरोपी का नाम संदीप हेगड़े है, जो मुंबई के विले पार्ले इलाके में रहता है. अर्पिता ने अपनी शिकायत में बताया कि उन्होंने अपनी डायमंड ईयररिंग्स मेकअप ट्रे में रखी थी, जो मिल नहीं रही थी. यह घटना 16 तारीख की है.

Arpita Khan, Salman Khan Sister, Arpita Khan diamond earrings, Arpita Khan diamond earrings stolen, Arpita Khan police complaint, Arpita Khan latest News, Arpita Khan husband, Arpita Khan children, Arpita Khan family, Arpita Khan house help

आरोपी का नाम संदीप हेगड़े है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, संदीप हेगड़े उन 11 लोगों के स्टाफ में से एक था जो बीते 4 महीने से काम कर रहे थे. वह चोरी करने के बाद बिना किसी को जानकारी दिए वहां से भाग गया था. चोरी का सामान उसके घर से बरामद हुआ. वह अब पुलिस की हिरासत में है. संदीप हेगड़े के खिलाफ आईपीसी की धारा 381 के तहत केस दर्ज किया गया है. बता दें कि अर्पिता अपने पति आयुष शर्मा और दो बच्चों आयत और आहिल के साथ रहती हैं.

Tags: Salman khan

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]