नई दिल्ली. साल 2000 में ऋतिक रोशन ने बॉलीवुड में एंट्री ली और अपनी पहली ही फिल्म से उन्होंने खुद को साबित कर दिया. ‘कहो न प्यार है’ फिल्म ने न सिर्फ ऋतिक के करियर को एक उड़ान दी, बल्कि आमिर, शाहरुख, सलमान और अक्षय को भी ये जता दिया कि फिल्मी मैदान में एक और दमदार एक्टर ने दस्तक दे दी है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म में एंट्री से पहले उन्हें सलमान खान ने मूवी को हिट करने का फॉमूला बताया था, जिसके बाद उनकी पहली ही फिल्म सुपर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.
क्या आप जानते हैं कि ऋतिक रोशन ने अपनी दो बड़ी फिल्मों के लिए ‘एक टोटके’ का इस्तेमाल किया था और ये ‘टोटका’ ऋतिक के लिए सही भी हुआ. सलमान से उन्होंने मदद ली और उनके पिता राकेश रोशन ने एवर ग्रीन ब्यूटी रेखा से मदद की गुहार लगाई. राकेश रोशन की दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया और कलेक्शन के मामले में भी नया रिकॉर्ड दर्ज किया.
सलमान खान ने दिया का ऋतिक रोशन को हिट होने का फॉमूला
ऋतिक रोशन आज बॉलीवुड के फिट एक्टर्स में से एक हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने खुद ये साझा किया था. उन्होंने बताया था कि जैसे ही फिल्म ‘कहो न प्यार है’ के लिए उनका नाम फाइनल हुआ, तो सलमान ने उन्हें बॉडी और पैक्स बनाने के सलाह दी. एक्टर ने बताया था कि सलमान खान के साथ लगन से एक्सरसाइज की और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा. हालांकि, अब मीडिया गलियारों में चर्चाएं हैं कि दोनों के बीच में रिश्ते अच्छे नहीं रहे.
रेखा ने जब बढ़ाए राकेश रोशन के लिए मदद के हाथ
सलमान खान ने ऋतिक रोशन को बॉलीवुड में हिट होने का फॉमूला दिया. फिल्म सुपर ब्लॉकबस्टर साबित हुई तो राकेश रोशन के सामने बेटा का स्टाडम बनाए रखने की चुनौती थी. बेटे को फिर से ब्लॉकबस्टर साबित करने के लिए उन्होंने ग्रीन ब्यूटी रेखा से मदद की गुहार लगाई. रेखा ने उनकी मदद करने के लिए हामी भरी और फिल्म एक बार फिर सुपरहिट साबित हुई. ये फिल्म थी कोई मिल गया.

ऋतिक रोशन ने दो फिल्मों एक ही चश्मा पहना था. फाइल फोटो.
2 फिल्म 1 ‘टोटका’ और फिल्म ने कर दिया कमाल
‘कहो न प्यार है’ और ‘कोई मिल गया’ में ‘एक टोटका’ ऋतिक रोशन ने अपनाया था, जो उन्होंने बिलकुल सही साबित हुआ. अगर आप ऋतिक रोशन के फैन हैं तो शायद आपने ये नोटिस किया हो. दरअसल, ऋतिक रोशन ने ‘कहो न प्यार है’ में जो चश्मा पहना था. वहीं, चश्मा ‘कोई मिल गया’ में भी ऋतिक ने पहना है. अगर आपको याद हो तो ‘कहो न प्यार है’ में न्यूजीलैंड में रहने वाले रोहित के हमशक्ल राज चोपड़ा ने फिल्म के कुछ दृश्यों में चश्मा लगाया था. उन्होंने फिर उसी चश्मे में ‘कोई मिल गया’ में लगाया. ऋतिक ने रोहित मेहरा की भूमिका निभाने के लिए चश्मा पहनने का विकल्प चुना था ताकि वह 11 साल के बच्चे के दिमाग के साथ एक युवा के रूप में लोगों को लुभा सके और इस ‘एक टोटके’ से उनकी दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया.
.
Tags: Hrithik Roshan, Rakesh roshan, Rekha, Salman khan
FIRST PUBLISHED : May 18, 2023, 13:21 IST