द केरल स्टोरी (The Kerala Story) की रिलीज के बाद से ही अदा शर्मा चर्चा में हैं. फिल्म दिन पर दिन नए-नए रिकॉर्ड बना रही है और अदा की भी खूब तारीफ हो रही है. लेकिन, अदा ऐसी अकेली स्टार नहीं हैं, जिनकी एक फिल्म ने पूरे सिनेमा जगत में तहलका मता दिया हो, इससे पहले भी ऐसे कई स्टार आए हैं, जिनकी फिल्मों ने दर्शकों का दिल जीत लिया. लेकिन, फिर ये अचानक ही गायब भी हो गए.
01

मुंबईः बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर-एक्ट्रेस हुए जिन्हें अपनी एक्टिंग से जमकर सुर्खियां मिलीं, लेकिन जितनी तेजी से उनकी चर्चा हुई उतनी ही तेजी से वो इंडस्ट्री से गायब भी हो गई है. पिछले दिनों रिलीज हुई द करेल स्टोरी की जमकर चर्चा इस समय हो रही है. इसमें एक्टिंग करने वाली एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) की भी लोग खूब प्रशंसा कर रहे हैं. अदा इस समय शोल मीडिया में भी छाई हुई हैं लेकिन डर इस बात का है कहीं उनका करियर भी दूसरों की तरह तेजी से न ठल जाए. आइए जानते हैं बॉलीवुड के कुछ ऐसे एक्टर्स और एक्ट्रेस के बारे में जो जितनी तेजी से उठे उतनी ही रफ्तार से गायब भी हो गए.
02

मैं हू ना फिल्म में लक्ष्मण प्रसाद का रोल निभाने वाले जायद खान को इस फिल्म से तो खूब चाहत मिली लेकिन इसके बाद वे किसी भी बड़ी फिल्म में नजर नहीं आए. ऐसा माना जाता है कि शुरुआती हिट फिल्म ने ही उनका करियर खत्म कर दिया.
03

आशिकी फिल्म के हीरो राहुल रॉय को शायद ही कोई ऐसा होगा जो नहीं जानता होगा. उस दौर में धमाकेदार फिल्म देने के बावजूद राहुल बाद में किसी रोल में नजर नहीं आए और इंडस्ट्री से गायब होते चले गए. (फोटो साभार: [email protected])
04

अगर आपने गजनी फिल्म देखी होगी तो आसिन को जरूर पहचानते होंगे. आसिन ने गजनी, रेड्डी, हाउसफुल 2 जैसी कई हिट दीं. शादी के बाद उनका फिल्मी करियर पूरी तरह से खत्म हो गया.
05

टीवी से शुरुआत करने के बाद फिल्मी दुनिया में आने वाली प्राची देसाई बहुत दिनों तक इंडस्ट्री में टिक नहीं सकीं.
06

मैं हू ना फिल्म में लक्ष्मण प्रसाद का रोल निभाने वाले जायद खान को इस फिल्म से तो खूब चाहत मिली लेकिन इसके बाद वे किसी भी बड़ी फिल्म में नजर नहीं आए. ऐसा माना जाता है कि शुरुआती हिट फिल्म ने ही उनका करियर खत्म कर दिया.
07

वास्तव फिल्म में नम्रता शिरोडकर ने अपनी एक्टिंग से धमाल मचा दिया थी. इस सुपरहिट फिल्म के बाद वे फिल्मी दुनिया से लगभग गायब ही हो गईं.
08

सलमान खान की हिरोइन के तौर पर पहचानी जाने वाली भाग्यश्री को मैंने प्यार किया फिल्म से पहचान मिली थी. इस फिल्म में तो उनकी एक्टिंग बेजोड़ थी लेकिन इसके बाद मानो उनका करियर पूरी तरह से ठप हो गया. अब वो फिल्मों में नजर नहीं आतीं.
09

चार्मिंग ब्वॉय के नाम से जाने जाने वाले फरदीन खान को हे बेबी मूवी से जमकर पहचान मिली थी. लेकिन इसके बाद वे किसी भी फिल्म में धमाकेदार परफॉर्मेंस नहीं दे पाए और उनका फिल्मी सूरज ढलता चला गया.
10

आशिक बनाया आपने गाना जिसने भी सुना होगा वह तनुश्री दत्ता को जरूर पहचानता होगा. इस गाने में तनुश्री की एक्टिंग धड़कने बढ़ाने वाली थी. लेकिन, इस फिल्म के बाद वो बॉलीवुड से एक दम गायब सी हो गईं.
11

जन्नत फिल्म में नजर आई सोनल चौहान को लोगों ने खूब पसंद किया, लेकिन इस फिल्म के बाद सोनल बहुत ही कम एक्टिंग करती नजर आईं.
12

36 चाइन टाउन से उपेन पटेल को बड़ी पहचान मिली थी. इस फिल्म के बाद अजब प्रेम की गजब कहानी, नमस्ते लंदन जैसी मूवी की लेकिन इसके बाद वो फिल्मों में ज्यादा नजर नहीं आए.
13

अदा शर्मा अभी लेटेस्ट फिल्म द केरला स्टोरी से सोशल मीडिया में जमकर छाई हुई हैं लेकिन फैंस को डर है कि कहीं उनका करियर भी दूसरों की तरह अचानक से न ढल जाए.