नई दिल्ली. लीजेंड्री सिंगर कुमार सानू (Kumar Sanu) के नाम 28 सॉन्ग गाने का रिकॉर्ड गिनीज बुक में दर्ज है. ये ऐसी उपलब्धि है जिसे तोड़ना शायद किसी के लिए इतना आसान नहीं है. सानू ने म्यूजिक डायरेक्टर जोड़ी नदीम-श्रवण के लिए करीब 75 फिल्मों में गाने गाए हैं. जबकि अनु मलिक के लिए 60 फिल्में, जतिन-ललित के लिए 30 फिल्में और राकेश रोशन के लिए 25 फिल्मों में गाने गाए हैं. हालांकि आपको जानकार हैरानी होगी कि सिंगर को म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनने के लिए काफी कुछ झेलना पड़ा है. उन्होंने हालिया इंटरव्यू में करियर स्ट्रगल के बारे में खुल बातें की और बताया कैसे उन्होंने बॉलीवुड का सफर तय किया.
ई- टाइम्स के साथ बात करते हुए कुमार सानू ने बताया कि वह फेमस म्यूजिक कंपोजर जोड़ी कल्याणजी-आनंदजी के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते थे. और इस जोड़ी कहने पर सानू ने अपना नाम केदारनाथ भट्टाचार्य से बदल कर कुमार सानू रख लिया था. और आगे चलकर इसी नाम से अपनी पहचान बनाई.
बताया जादूगर फिल्म का किस्सा
सानू ने उन पलों को भी याद किया जब उन्होंने फिल्म ‘जादूगर’ (Jaadugar) के साउंडट्रैक के लिए सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के लिए गाना गाया था. यह फिल्म 1989 में रिलीज हुई थी. उन दिनों सानू बॉलीवुड में नए-नए थे जबकि अमिताभ सुपरस्टार्स बन चुके थे. सानू के आवाज का एक मुखड़ा बच्चन को संजय दत्त के जरिए भेजा गया था. उन दिनों अमिताभ अपने एक वर्क कमिटमेंट के चलते यूएस में थे. कुमार शानू ने कहा कि उन्हें इस बारे में जरा भी नहीं बताया गया था कि वह मेगा स्टार के लिए गाना गाएंगे. हालांकि बाद में उन्हें रिकॉर्डिंग बूथ के दौरान इसके बारे में पता चला. बता दें कि सानू ने आमिताभ के लिए ‘मैं जादुगर है मेरा नाम’ (Main Jaadugar Hai Mera Naam) गाना गाया था.
रिपोर्ट्स के अनुसार, सानू ने इस बारे में बताते हुए कहा कि जब मैं गाना रिकॉर्ड कर रहा था, तो मुझे पता नहीं था कि मैं अमिताभ बच्चन के लिए प्लेबैक कर रहा हूं. जैसे ही मैंने यह सुना, मेरा शरीर झनझना गया,” . हालांकि मैंने गाने को गाया और उन्हें बेहद पसंद आया. यहां तक कि उन्होंने बंगाली में मेरी तारीफ भी की थी.
होटलों में गाते थे गाना
आपको बता दें कि कुमार सानू के टैलेंट को टी-सीरीज के फाउंडर गुलशन कुमार ने पहचाना. उन्होंने ने सबसे पहले उन्हें गाने का ऑफर दिया था. बॉलीवुड में आने से पहले सानू होटलों में गाने गाया करते थे. उससे मिलने वाले पैसों से कैसेट बनाते और उन कैसेट्स को म्यूजिक डायरेक्टर्स के पास ले जाते और उनसे काम मांगा करते थे.
गुलशन कुमार ने उपहार में कार
बॉलीवुड में जर्नी के के बारे में बताते हुए सानू ने कहा कि गुलशन कुमार को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मेरी पहचान दिलाने में मेरी काफी मदद की. उनके साथ काम करने और मुंबई में आने के बाद मुझे कभी भी किसी वित्तीय परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा. उन्होंने मुझे मेरी पहली नई कार उपहार में दी और उन्होंने मेरी मदद करने के लिए आर्थिक रूप से निवेश भी किया. मेरा पहला घर खरीदा. सानू ने ने कहा ‘मैं बॉम्बे आया और यहां के होटलों में काम करने लगा. गुलशन जी ने मुझे दो गाने दिए और सुपरहिट हो गए. उन्हें मुझ पर विश्वास हो गया और फिर उन्होंने मुझे आशिकी जैसी फिल्म ऑफर कर दी.’
.
Tags: Entertainment, Entertainment Special, Singer
FIRST PUBLISHED : May 17, 2023, 12:37 IST