17 डिजास्टर… खराब रहा ऐश्वर्या राय की इन फिल्मों का हाल, 7 तो 10 Cr भी नहीं कमा पाईं, माथा घुमा देगी 3 की कमाई

0
8


मुंबईः ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) बॉलीवुड की ए लिस्ट एक्ट्रेसेस में से एक हैं. जिन्होंने, सिर्फ बॉलीवुड में ही नहीं हॉलीवुड फिल्म में भी काम किया. इसके अलावा साउथ इंडस्ट्री में भी ऐश्वर्या अपनी एक्टिंग के पर्चे लहरा चुकी हैं. ऐश्वर्या अपनी खूबसूरती के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं ऐश्वर्या ने अपने करियर में कई फ्लॉप फिल्में भी दी हैं. 1999 में आई हम दिल दे चुके सनम से ऐश्वर्या को जबरदस्त स्टारडम मिल गया. सलमान खान संग आई इस फिल्म के लिए ऐश्वर्या को बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला था. दोनों की जोड़ी भी खूब पसंद की गई.

लेकिन, उनकी कई ऐसी फिल्में रहीं जो बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गईं. जी हां, विश्व सुंदरी की करीब 17 फिल्म ऐसी हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुईं. इनमें से 7 फिल्में तो ऐसी हैं, जो 10 करोड़ भी नहीं कर पाईं. वहीं, 3 फिल्मों का हाल ऐसा रहा, जिसे जानकर आपका माथा घूम जाएगा. चलिए आपको बताते हैं, ऐश्वर्या की कुछ डिजास्टर फिल्मों के बारे में.

ऐश्वर्या राय की डिजास्टर फिल्में
ऐश्वर्या राय ने 1997 में बॉबी देओल के साथ ‘और प्यार हो गया’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. लेकिन, ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 7.26 करोड़ का कलेक्शन किया था. यही नहीं, 1999 में अक्षय खन्ना संग आई आ अब लौट चलें भी डिजास्टर साबित हुई थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 11.02 करोड़ की कमाई ही कर पाई थी.

साल 2000 में अभिषेक बच्चन के साथ आई ‘ढाई अक्षर प्रेम के’ भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. फिल्म ने मात्र 8.17 करोड़ का ही बिजनेस किया. इसके बाद गोविंदा के साथ आई उनकी अलबेला भी डिजास्टर साबित हुई. फिल्म 10.53 करोड़ का ही बिजनेस कर पाई. 2002 में संजय दत्त और अजय देवगन के साथ वाली फिल्म ‘हम किसी से कम नहीं’ का भी बॉक्स ऑफिस पर हाल बेहद खराब रहा. बड़े स्टार्स के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 19 करोड़ ही कमा पाई. इसके बाद 2003 में अर्जुन रामपाल के साथ आई ‘दिल का रिश्ता’ भी चारों खाने चित हो गई. इस फिल्म का हाल तो सबसे बुरा रहा. इसने बॉक्स ऑफिस पर 5.53 करोड़ रुपये कमाए थे.

खराब रहा ‘क्यों हो गया ना’ का हाल
2003 में फिर ऐश्वर्या की फिल्म आई, जिसमें वह दोबारा अभिषेक बच्चन के साथ नजर आईं. ये फिल्म थी, ‘कुछ ना कहो’, जिसने 6.46 करोड़ का बिजनेस किया. 2004 में रूमर्ड बॉयफ्रेंड विवेक ऑबेरॉय के साथ ऐश ‘क्यों हो गया ना’ में दिखाई दीं और इस फिल्म का हाल भी बेहद खराब रहा. फिल्म 7.88 करोड़ रुपये ही कमा पाई. 2005 में रिलीज हुई ‘शब्द’ भी बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी. फिल्म ने 5.47 करोड़ ही कमा पाई. फिर आई उमराव जान, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 7.43 करोड़ कमाए.

बता दें, 2008 से 2018 तक, यानी 10 सालों में ऐश्वर्या की करीब 7 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप ही रहीं. ज्यादातर फिल्में तो 25 से 30 करोड़ के बीच ही कमाई कर पाईं. इन फ्लॉप फिल्मों में गुजारिश, एक्शन रीप्ले, जज्बा, रोबोट और फन्ने खां जैसी फिल्में शामिल हैं.

Tags: Aishwarya rai, Aishwarya rai bachchan, Bollywood

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]