मुंबई. सलमान खान (Salman Khan) के लव अफेयर्स की बात आती है तो सबसे पहले ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) का नाम जरूर आता है. ‘हम दिल दे चुके सनम’ के सेट पर इन दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई थी और इस कहानी का अंत बेहद दुखद रहा था. इस लव स्टोरी के साथ एक और नाम हमेशा से जुड़ता आया है और वह है ‘विवेक ओबेरॉय’ (Vivek Oberoi) का. सलमान से दूरियां बढ़ने के बाद ऐश्वर्या अपने साथ कलाकार विवेक से दिल लगा बैठी थीं लेकिन इस कारण सलमान के गुस्से का सामना विवेक को करना पड़ा था. खैर, यह सब बातें अब पुरानी हो गई हैं, लेकिन कॅरियर के पीक पर विवेक ने जो परेशानियां देखीं वह आज भी उन्हें परेशान करती हैं. हाल ही विवेक ने अपनी बीती जिंदगी को लेकर एक इंटरव्यू में मन की बात कही.
विवेक ओबेरॉय और ऐश्वर्या की नजदीकियां सलमान खान को परेशान कर रही थी. ऐसे में एक दफा सलमान ने काफी हंगामा खड़ा किया था और विवेक ने पब्लिकली काफी बातें कही थी. सलमान से पंगा लेने का असर विवेक के कॅरियर पर दिखा था. वहीं, कुछ समय बाद ऐश्वर्या और विवेक साल 2003 में अलग हो गए थे. ऐश्वर्या ने अभिषेक बच्चन को अपना हमसफर बना लिया था. वहीं, विवेक ने फिर परिवार की पसंद से प्रियंका अल्वा से शादी कर ली थी.
सब सही था लेकिन काम नहीं मिल…
विवेक ओबेरॉय ने हाल ही इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए अपने बीते दिनों के बारे में बताया. विवेक का कहना था, ‘मैं उस दौर से गुजरा हूं जब एक पूरी लॉबी मेरे खिलाफ काम कर रही थी. शक्तिशाली लोग मुझे नीचे खींचने की कोशिश कर रहे थे. उस समय मैंने ‘शूटआउट एट लोखंडवाला’ की और इसके लिए मुझे काफी तारीफें मिली और अवॉर्ड भी मिले. लेकिन मेरे पास कोई फिल्म लेकर नहीं आ रहा था. फिल्म चल रही थी, एक्टर के तौर पर तारीफ मिल रही थी लेकिन मेरे पास काम ही नहीं था.’
विवेक से जब पूछा गया कि क्या उनकी प्रोफेशन लाइफ एक्स गर्लफ्रेंड ऐश्वर्या राय के कारण प्रभावित हुई? तो इस पर बॉलीवुड बबल को उन्होंने बताया, ‘मैं अब इस सवाल पर कुछ नहीं कहूंगा क्योंकि वह सब अब खत्म और साफ हो चुका है. लेकिन हर यूथ को मैं कहना चाहता हूं कि हर जगह ऐसा होता है. टैलेंट पर अटैक किया जाता है लेकिन अगर आप अपने काम के प्रति समर्पित हैं तो कोई आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकता. सामने आने वाली परेशानियों से घबराएं नहीं और अपना फोकस बनाए रखें.’
.
Tags: Aishwarya rai bachchan, Entertainment Special, Salman khan, Vivek oberoi
FIRST PUBLISHED : May 16, 2023, 11:45 IST