मुंबई. सनी देओल के बेटे करण देओल (Karan Deol Marriage) जून में विवाह बंधन में बंधने वाले हैं. देओल परिवार (Deol Family) में इन दिनों शादी की खुशियां छाई हुई हैं. करण अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड दृशा आचार्य से शादी करने जा रहे हैं और इन दिनों दोनों को अक्सर लंच डेट पर साथ देखा जाता है. दूसरी तरफ खबरें आ रही हैं कि इस शादी से हेमा का परिवार भी देओल परिवार के अन्य सदस्यों के करीब आ जाएगा और शादी में शिरकत करेगा. सनी देओल (Sunny Deol and Hema Malini) ने लंबे समय तक हेमा को अपनी दूसरी मां मे तौर पर नहीं अपनाया था. सनी हमेशा अपनी मां प्रकाश कौर (Prakash Kaur) के साथ खड़े रहे और हाल ही मदर्स डे के मौके पर उन्होंने मां के साथ एक खूबसूरत तस्वीर भी साझा की.
सनी देओल हमेशा से देओल परिवार के समझदार बेटे माने जाते हैं. फिल्मी दुनिया में रहते हुए उन्होंने हमेशा अपने परिवार की जड़ों को बनाए रखा. साथ ही पिता की जिम्मेदारियों को भी बखूबी अपने कंधों पर लिया. सनी का जन्म 19 अक्टूबर 1957 को हुआ था. सनी के अलावा धर्मेंद्र और प्रकाश कौर के 3 बच्चे और हैं अजिता, विजेता और बॉबी. सनी हमेशा अपने भाई बहनों और मां के करीब रहे. जब धमेंद्र ने ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी से साल 1980 में शादी की, तब धर्मेंद्र 23 साल के थे.

(sunny deol/instagram)
हेमा से की शादी लेकिन…
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी को साथ काम करते हुए प्यार हो गया था. लेकिन दिक्कत यह थी धर्मेंद्र शादीशुदा थे और साल 1954 में उनकी प्रकाश कौर से शादी हो गई थी. लेकिन हेमा और धर्मेंद्र प्यार में इतने डूबे थे कि उन्होंने अपने रिश्ते को नाम देने का मन बना लिया. साल 1980 में दोनों बिना किसी की परवाह किए शादी कर ली और प्रकाश कौर के लिए सबसे दुखद दिन था. धर्मेंद्र, प्रकाश के भी बेहद करीब थे और वे अपनी जिम्मेदारियों से दूर भागना नहीं चाहते थे इसलिए उन्होंने प्रकाश को तलाक नहीं दिया और हमेशा पति के तौर पर अपनी जिम्मेदारियों को निभाया. हेमा ने भी कभी इसका विरोध नहीं किया क्योंकि उन्होंने प्यार को अहमियत दी और धर्मेंद्र की परेशानियों को भी समझा.
मां के साथ खड़े रहे हमेशा
पिता का यूं शादी करना धर्मेंद्र को किसी भी लिहाज से पसंद नहीं आया था. खबरों के अनुसार, वे खासे नाराज हुए थे और हेमा के लिए उनके दिल में काफी नफरत भी थी क्योंकि उन्हें लगता था कि ड्रीम गर्ल ने उनकी मां का घर तोड़ दिया. लेकिन समय के साथ उन्होंने इस बात को समझा और हमेशा अपनी मां के साथ खड़े रहे. धर्मेंद्र की इच्छा का सनी ने सम्मान किया. सनी कई बार अपनी मांं प्रकाश कौर के साथ फोटो शेयर करते हैं और उन्हें अपनी पूरी दुनिया बताते हैं. वे मां के लिए हर कदम पर खड़े रहे, जब उन्हें जिंदगी में सबसे ज्यादा अकेलापन महसूस हुआ था.
एक इंटरव्यू में हेमा ने कहा था कि सनी देओल संग उनके रिश्ते अच्छे हैं. जब एक दफा उनका एक्सीडेंट हुआ था तो सबसे पहले सनी ही उनसे मिलने पहुंचे थे.
.
Tags: Dharmendra, Entertainment Special, Hema malini, Karan Deol, Sunny deol
FIRST PUBLISHED : May 16, 2023, 10:43 IST