मुंबई. ‘मैं अपने मुल्क को अपना घर समझता हूं’. एसीपी अजय सिंह राठौड़ का यह डायलॉग याद है? देशभक्ति से जुड़ी ये लाइंस आमिर खान (Aamir Khan) ने फिल्म ‘सरफरोश’ (Sarfarosh) में कही थीं. फिल्म में आमिर का एसीपी का किरदार काफी पसंद किया गया था और फिल्म बड़े पर्दे पर भी सफल साबित हुई थी. फिल्म में आमिर के साथ सोनाली बेंद्रे, नसीरुद्दीन शाह, मुकेश ऋषि, गोविंद नामदेव आदि अहम भूमिका में थे. सिर्फ 8 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को बनाने में डायरेक्टर जॉन मैथ्यू मत्थान (John Matthew Matthan) को 7 साल लग गए थे. आइए, फिल्म से जुड़ी कुछ खास बातें आपको बताते हैं…
फिल्म ‘सरफरोश’ 30 अप्रैल 1999 को रिलीज हुई थी. फिल्म का बजट सिर्फ 8 करोड़ था और फिल्म को इतना प्यार मिला था कि इसने करीब 34 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. फिल्म का अधिकांश हिस्सा राजस्थान में शूट किया गया था. इसमें खासतौर से जैसलमेर का मोहनगढ़ फोर्ट और मंदिर पैलेस शामिल है. बताया जाता है कि जिस हवेली में क्लाइमैक्स सीन शूट किया गया था वह 50 सालों से बंद थी और इसी फिल्म की शूटिंग के लिए इसे खोला गया था.
खालिस्तान आंदोलन से आइडिया
जॉन मैथ्यू अपनी फिल्मों की हर बारीकी पर काम करते हैं. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि साल 1992 में इस फिल्म पर काम शुरू किया गया था और यह साल 1999 में रिलीज हुई. जॉन ने इसकी स्क्रिप्ट के लिए ग्राउंड लेवल पर काम किया और वे लंबे समय तक राजस्थान के कई इलाकों में घूमे ताकि हर बात को बारीकी से समझ सके. खबरों की मानें तो इस फिल्म का आइडिया जॉन को खालिस्तान आंदोलन से मिला था. देश के हालातों को देखते हुए उन्होंने ऐसी फिल्म बनाने का निर्णय लिया था, जो देशभक्ति की भावना जगा सके.

Sarfarosh
आमिर ने तुरंत भर दी थी हामी
जॉन मैथ्यू ने फिल्म की रिसर्च में काफी रुपये लगा दिए थे. ऐसे में आमिर को फिल्म में लेना उनके लिए आसान नहीं था. वे आमिर के पास गए और कहानी सुनाई. कहानी सुनते ही आमिन ने बिना देर किए हां कह दिया. फिल्म से आमिर के जुड़ते ही फाइनेंसर्स ने भी फिल्म में दिलचस्पी दिखाना शुरू कर दिया. फिल्म को बेहद कम बजट में शूट किया गया था. यहां तक कि फिल्म के लिए कोई कॉस्ट्यूम डिजाइनर नहीं रखा गया था. आमिर और अन्य किरदारों के कपड़े दर्जी ने सिले थे.
.
Tags: Aamir khan, Entertainment Special, Naseeruddin Shah, Sonali Bendre
FIRST PUBLISHED : May 18, 2023, 05:30 IST