मुंबई. बॉलीवुड में लीड एक्टर्स के इतर फिल्म को चलाने में कैरेक्टर आर्टिस्ट्स का भी अहम रोल होता है. इनके कंधों पर फिल्में टिकी होती है और ये कलाकार ही स्टोरी का फ्लो बनाए रखते हैं. फिल्मों में ‘मां’ का किरदार भी हमेशा से अहम रहा है. इन किरदारों की जब भी बात आती है तो बॉलीवुड की कुछ ऐसी एक्ट्रेसेस हैं, जिनका जिक्र हमेशा होता है. इन अदाकारों ने इतनी बेहतरी से पर्दे पर मां का किरदार उकेरा है कि वे किरदार आज भी लोगों के जेहन में हैं. ऐसी एक प्रतिभाशाली अभिनेत्री थीं रीमा लागू (Reema Lagoo). सादगी और प्यार की मूरत वाली मां के किरदार में उन्हें खूब पसंद किया गया. आज रीमा की डेथ एनिवर्सरी पर आइए, उनके निभाए 7 अहम किरदारों की बात करते हैं.
रीमा लागू अपने काम को लेकर बेहद समर्पित थीं. वे अपने किरदारों में पूरी तरह से ढल जाया करती थीं. रीमा का जन्म 21 जून 1958 को हुआ था. उन्होंने कॅरियर की शुरुआत थिएटर आर्टिस्ट के तौर पर की थी. इसके बाद उन्होंने हिंदी और मराठी सिनेमा में काफी नाम कमाया. उनकी मां मराठी एक्ट्रेस थीं और इस कारण उन्होंने बाल कलाकार के तौर पर काम करना शुरू कर दिया था. रीमा ने कॅरियर के दूसरे फेज में सपोर्टिंग किरदार निभाना शुरू कर दिया था. साल 1988 में आई फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ में उन्होंने जूही चावला की मां की भूमिका निभाई थी और इस किरदार ने उन्हें नई पहचान दी.
रीमा की ‘मां’ के किरदार वाली 7 खास फिल्में
रीमा के निभाए ‘मां’ के किरदार दर्शकों को खासे पसंद आने लगे थे. यही कारण थी फिल्ममेकर्स के बीच भी ‘मां’ के किरदार के लिए वे पहली चॉइस होती थीं. रीमा ने यूं तो कई फिल्मों में मां की भूमिका निभाई लेकिन 7 फिल्में ऐसी हैं, जिनके किरदारों ने बॉलीवुड में एक अलग छाप छोड दी. इनमें ‘हम आपके हैं कौन'(1994), ‘ये दिल्लगी’ (1994), ‘दिलवाले’ (1994), ‘रंगीला’ (1995), ‘कुछ कुछ होता है’ (1998), ‘हम साथ साथ हैं (1999), ‘वास्तव'(1999) और ‘कल हो ना हो’ (2003) शामिल है. फिल्म ‘वास्तव’ में तो रीमा के कारण ही संजय दत्त का किरदार उभरकर सामने आया था.
मौत से 1 दिन पहले तक किया शूट
रीमा लागू हमेशा अपने काम को लेकर काफी संजीदा रहती थीं. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अपनी मौत के 1 दिन पहले तक काम किया था. रीमा ने 17 मई 2017 को शाम 7 बजे तक टीवी शो ‘नामकरण’ के लिए शूटिंग की थी. उसी रात उन्हें सीने में दर्द की शिकायत हुई और देर रात 1 बजे उन्हें अस्पताल ले जाया गया. कार्डिएक अरेस्ट के कारण अल सुबह सवा तीन बजे उनका निधन हो गया था.
.
Tags: Entertainment Special, Reema lagoo
FIRST PUBLISHED : May 18, 2023, 09:26 IST