Cannes 2023: फाइनली सामने आया ऐश्वर्या राय का लुक! ब्लैक गाउन संग पहना सिल्वर हुड, फैंस बोले-‘ग्लैमर इन गिफ्ट रैप’

0
8


मुंबई. कांस 2023 (Cannes 2023) की जब से शुरुआत हुई है, तब से ही सभी की नजरें ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) का लुक देखने के लिए उत्सुक ​थीं. 16 मई से शुरू हुए कांस फिल्म फेस्टिवल के तीसरे दिन फाइनली ऐश्वर्या राय हमेशा की तरह जुदा अंदाज में नजर आईं. ऐश्वर्या ने इस बार अपना स्टाइल स्टेटमेंट बिल्कुल अलग रखा, जिसे देखकर सभी की नजरें उन पर टिक गईं. ऐश्वर्या ने ब्लैक गाउन के साथ बड़ा सिल्वर हुड कैरी किया, जो उन्हें बेहद अलग लुक दे रहा था. सोशल मीडिया पर अब ऐश्वर्या के इसी लुक के चर्चे हो रहे हैं.

कांस फिल्म फेस्टिवल 16 से 27 मई तक चलेगा. इस दौरान कई भारतीय सेलेब्स फेस्टिवल में शिरकत कर रहे हैं, लेकिन सभी की निगाहें ऐश्वर्या राय को ढूंढ रही थीं. ऐश्वर्या के फैंस बेसब्री से उनके रेड कारपेट लुका इंतजार कर रहे थे. फाइनली जब ऐश्वर्या का कांस से पहला लुक सामने आया तो सभी को उनका जुदा अंदाज पसंद आया. ऐश्वर्या ‘इंडियाना जोंस एंड डायल ऑफ डेस्टिनी’ की स्पेशल स्क्रीनिंग पर पहुंची थीं.

Aishwarya Rai Bachchan, Aishwarya Rai Bachchan at cannes 2023, Aishwarya Rai Bachchan cannes 2023 look, Aishwarya Rai cannes look, Aishwarya Rai Bachchan latest photos, Aishwarya Rai Bachchan in silver hood, Aishwarya Rai Bachchan first appearance at cannes, cannes 2023, cannes 2023 photos, Aishwarya Rai latest news

(instagram/cannes_filmfestival)

लाइटवेट ए​ल्युमिनियम हुड
ऐश्वर्या राय हर बार कांस के लिए अपने स्टाइल के साथ कुछ ना कुछ एक्सपेरिमेंट करती हैं. इस बार भी उन्होंने अपने लुक से सभी को चौंकाया. 76वें कांस फिल्म फेस्टिवल के लिए उन्होंने Sophie Couture का ब्लैक गाउन पहना. इसके साथ उन्होंन कम्फर्ट जोन से बाहर निकलते हुए बड़ा सा सिल्वर हुड कैरी किया. इस हुड में लाइटवेट ए​ल्युमिनियम का यूज किया गया था. इस आउटफिट के साथ ऐश्वर्या ने अपने बाल खुले रखे और अपना सिग्नेचर रेड लिप शेड कैरी किया.

Cannes 2023: मृणाल ठाकुर का ग्लैमरस डेब्यू, सारा अली खान का फिर देसी अंदाज, याद आ गईं ‘शर्मिला टैगोर’

ऐश्वर्या के लुक को लेकर अब सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई है. लोग उनके नए अंदाज को पसंद कर रहे हैं. वहीं, कुछ लोगों को यह अजीब लग रहा है. फैंस उन्हें ‘ग्लैमर इन गिफ्ट रैप’ बता रहे हैं. बता दें कि अब तक सारा अली खान, मृणाल ठाकुर, उर्वशी रौतेला कांस में अपना जलवा बिखेर चुकी हैं.

Tags: Aishwarya rai bachchan, Festival De Cannes

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]