मुंबई. थिएटर की दुनिया के बेहतरीन कलाकार मनु ऋषि चड्ढा (Manu Rishi Chadha) पिछले कई सालों से बॉलीवुड की दुनिया में काम कर रहे हैं. अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के साथ फिल्म ‘दसवीं’ (Dasvi) में नजर आ चुके ऋषि हाल ही थ्रिलर फिल्म ‘यू टर्न’ में नजर आए थे. किरदार छोटा हो या बड़ा ऋषि उसकी तह तक जाना पसंद करते हैं ताकि पर्दे पर दर्शक उनसे कनेक्ट कर सकें. थिएटर से जुड़े होने के कारण उन्हें इसका खासा फायदा मिलता है. हाल ही ऋषि ने ‘यू टर्न’ और अन्य विषयों पर न्यूज18 हिंदी से बातचीत की.
ऋषि ने अपने कॅरियर की शुरुआत थिएटर आर्टिस्ट के तौर पर की थी. लंबे समय तक थिएटर की दुनिया से जुड़ रहने के बाद उन्होंने मुंबई की ओर रुख किया था. ऋषि ने बताया कि अब वे थिएटर को काफी मिस करते हैं क्योंकि राइटिंग और फिल्मों में एक्टिंग के कारण उन्हें समय नहीं मिल पाता. हालांकि थिएटर उनके दिल के करीब है और जब भी उन्हें समय मिलेगा वे जरूर थिएटर करना चाहेंगे.
92 फीट पर लटका रहा…
‘यू टर्न’ जी5 पर 28 अप्रैल 2023 को रिलीज हुई थी. इस हॉरर थ्रिलर मूवी में अलाया एफ, प्रियांशु, आशिम गुलाटी आदि प्रमुख भूमिका में थे. मनु ने फिल्म में ‘इंद्रजीत सिंह ढिल्लो’ की भूमिका निभाई थी. फिल्म से जुड़ा बिहाइंड दि सीन किस्सा उन्होंने साझा किया. उन्होंने बताया, ‘मैं 92 फीट ऊंचाई पर था और मुझे वहां से गिरना था. आर्टिफिशियल बारिश होनी थी. बारिश के लिए जो नोजल लगे थे वे 4 थे उनमें से 2 में से पानी आ रहा था 2 में से नहीं. मुझे हारनेस बांधकर लटका दिया गया था. ऐसे यह डिसाइड हुआ कि जब तक सब ठीक होता है, तब तक एक ब्रेक ले लिया जाए. मैं इस दौरान करीब आधे घंटे से ज्यादा हवा में लटका रहा. इस दौरान मुझे वड़ा पाव खाने का मन हुआ और डायरेक्टर साहब ने मुझे फेंककर दिया. बस, मैं चाय नहीं पी पाया. मैं वहां आराम से लेटा हुआ था, बैक सपोर्ट मिला था. काफी अलग किस्म का अनुभव रहा.’
ऋषि ने साल 2002 में बॉलीवुड में फिल्म ‘साथिया’ के जरिए कदम रखा था. इस फिल्म में विवेक ओबेरॉय और रानी मुखर्जी ने लीड रोल प्ले किया था. डेब्यू को लेकर ऋषि का कहना था, ‘फिल्म मेरे लिए खास थी हालांकि मेरा डॉक्टर का किरदार क्षणभर का था लेकिन रानी को मैंने ही बचाया था. वे कोमा में थी और मैंने उन्हें इंजेक्शन लगाया था.’
.
Tags: Abhishek bachchan, Entertainment Special
FIRST PUBLISHED : May 17, 2023, 14:45 IST